Dariya - Dance Mix

ओ, दरिया, मुझे नहीं जाना उस पार
आया राँझा मेरा, आया राँझा मेरा
ਓ, ਦਰਿਆ, ਜ਼ਰਾ ਰੋਕਣ ਦੋ ਮੰਝਧਾਰ
आया राँझा मेरा, आया राँझा मेरा

ओ, दरिया, मुझे नहीं जाना उस पार
आया राँझा मेरा, आया राँझा मेरा
ਓ, ਦਰਿਆ, ਜ਼ਰਾ ਰੋਕਣ ਦੋ ਮੰਝਧਾਰ
आया राँझा मेरा, राँझा मेरा

राँझा मेरा
राँझा मेरा

राँझा मेरा
राँझा मेरा

ਤੈਰ ਕੇ ਆਇਆ ਨਦੀਆਂ ਵੇ, ਪਲ-ਪਲ ਜੈਸੇ ਸਦੀਆਂ ਵੇ
इश्क़ बड़ा है इम्तिहान तेरा
ਛਾਨ ਲੀ ਤੇਰੀ ਗਲੀਆਂ ਵੇ, ਦਿਲ ਮੇਰਾ ਨਾ ਮਿਲਿਆ ਵੇ
मुझको बना ले निगहबान तेरा

ओ, दरिया, है तुझ सा ही दिलदार
वो राँझा मेरा, वो राँझा मेरा
ओ, दरिया, है वहीं मेरा घरबार
जहाँ राँझा मेरा, जहाँ राँझा मेरा

हाथ ना छूटे राँझा वे, साथ ना टूटे राँझा वे
ਮੈਨੂੰ ਤੋ ਬਸ ਦੀਦਾਰ ਤੇਰਾ
लाख कहा ना माना वे, दिल कैसा दीवाना वे?
कब से करे है इंतज़ार तेरा

ओ, दरिया, ज़रा थम तो जा एक बार
आया राँझा मेरा, आया राँझा मेरा
ओ, दरिया, मेरा पीर मेरा हक़दार
आया राँझा मेरा, आया राँझा मेरा



Credits
Writer(s): Arko
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link