Muqabla (From "Street Dancer 3D")

We are the sounds of the streets

(हू, रा-रा, हुइया, रा-रा)
(हू, रा-रा, हुइया, रा-रा)
(हू, रा-रा, हुइया, रा-रा)
(हू, रा-रा, हुइ...)

(ओ-रे-ओ, ओ-ओ)
(ओ-रे-ओ-रे)

आया हूँ आज मैं, लेके जाऊँगा दिल तेरा
रोके कोई मुझे, टोके कोई मुझे
दूँगा उसे जहाँ से मिटा

(ओ-रे-ओ)

मुक्काला, मुक़ाबला, लैला, ओ-हो, लैला
मुक़ाबला, सुभान अल्लाह, लैला, ओ-हो, लैला

मैं हुआ तेरा मजनूँ, तू बन जा मेरी लैला
आज चलेगा जादू तेरा-मेरा पहला-पहला
सुन के ये तेरी बातें डरता है मेरा जिया
तू ही बता दे ज़रा, क्या है इरादा तेरा?

दिल को सँभाल तू, hero मैं ही तो हूँ तेरा
तेरी ही बातों ने, दो मुलाक़ातों ने
छिना मुझसे मेरा है जिया

(ओ-रे-ओ)

मुक्काला, मुक़ाबला, लैला, ओ-हो, लैला
मुक़ाबला, सुभान अल्लाह, लैला, ओ-हो, लैला

(हू, रा-रा, हुइया, रा)
(हू-हू, रा-रा, हुइया रा)
(हू, रा-रा, हुइया, रा)
(हू-हू, रा-रा, हुइ...)

(Pull up the bass)

(हू, रा-रा, हुइया, रा-रा)
(हू, रा-रा, हुइया, रा-रा)
(हू, रा-रा, हुइया, रा-रा)
(हू, रा-रा, हुइया, रा-रा)

(ओरे-ओ)
(ओ-रे-ओ-रे)



Credits
Writer(s): A. R. Rahman, Shabbir Shamiullah Ahmed, Valee, Reegdeb Das
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link