Raat Ke Baj Gaye Do - From "Hum Pyar Tumhi Se Kar Baithe"

रात के बज गए दो
हो, रात के बज गए दो
रात के बज गए दो
हो, रात के बज गए दो

बज गए तो बजने दो
रात के बज गए दो
हो, रात के बज गए दो

पल दो पल तो ठहरो ज़रा
प्यास दिल की बुझने तो दो

रात के बज गए दो
हो, रात के बज गए दो
रात के बज गए दो
हो, रात के बज गए दो

ये चाँद भी इस रात से
प्यार की बातें करने लगा है
समझो ज़रा कुछ तो, सनम
दिल क्यूँ तुम पे मरने लगा है?

छोड़ो तुम ये दीवानगी
तुम भी कुछ समझा करो

रात के बज गए दो
हो, रात के बज गए दो

ऐ, काश के ये वक़्त जो
थम जाए तो कितना अच्छा हो
बस पास हो तनहाइयाँ
कुछ हम कहें और तुम कुछ कहो

हम को कुछ कहना नहीं
बाबा, हम को माफ़ करो

रात के बज गए दो
हो, रात के बज गए दो
बज गए तो बजने दो

रात के बज गए दो
हो, रात के बज गए दो
रात के बज गए दो
हो, रात के बज गए दो



Credits
Writer(s): Raam Laxman, Dev Kohli, Israr Ansari Suman Sari
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link