Aloo Kachaloo

It's Rhyme Rap-Rap-Rap-Rapper time
Hello, बच्चों, मैं हूँ आपका personal Rhyme Rapper
और आज सुनेंगे एक नया rap

आलू-कचालू कहाँ गए थे?
बैंगन ने लात मारी, रो रहे थे
फिर mummy ने प्यार किया हँस-हँस के
और चल पड़े हम घर के रस्ते

आलू-कचालू कहाँ गए थे?
बैंगन ने लात मारी, रो रहे थे
फिर mummy ने प्यार किया हँस-हँस के
और चल पड़े हम घर के रस्ते

फिर पापा ने हम को मेला घुमाया
Round, round खेल के हमें बड़ा मज़ा आया
लोरी सुनाई, बैंगन से फिर मेरी दोस्ती कराई
फिर पापा ने मुझ को यही समझाया

कि आलू-कचालू, आलू-कचालू
तू है नटखट, तुझे कैसे सँभालूँ?
आलू-कचालू, आलू-कचालू
तू है नटखट, तुझे कैसे सँभालूँ?

Rhyme Rapper

आलू-कचालू कहाँ गए थे?
बैंगन ने लात मारी, रो रहे थे
फिर मम्मी ने प्यार किया हँस-हँस के
और चल पड़े हम घर के रस्ते

फिर पापा ने हम को fries खिलाया
आगे-पीछे, ऊपर-नीचे झूला झुलाया
बैंगन को फिर मेरा दोस्त बनाया
पापा ने मुझ को यही समझाया

कि आलू-कचालू, आलू-कचालू
तू है नटखट, तुझे कैसे सँभालूँ?
आलू-कचालू, आलू-कचालू
तू है नटखट, तुझे कैसे सँभालूँ?

आलू-कचालू
तू है नटखट, तुझे कैसे सँभालूँ?
आलू-कचालू

चलो बच्चों, फिर मिलते हैं
आपका personal Rhyme Rapper
Bye, बच्चा party



Credits
Writer(s): Devesh Narendra Parihar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link