Tum Ho

चल वो बादल के उस किनारे
इस ज़मीन से दूर तारो के पास
चल उस यादों के सहारे
उस दिन के पल को आज कर ले हम याद

तुम हो मेरे जीने की वोह मतलब
तुम हो मेरे चाहत के इबादत
तुम हो मेरे ज़िन्दगी की शिकायत
तुम हो
मेरा तू सब कुछ

सुन कोई तुझे हौले से पुकारे
वोही तोह है रब के इशारे
जो है जोड़ रहा रिश्ते हमारे
तोह फिर क्यों छोड़ा तूने मेरा साथ

तुम हो मेरे जीने की वोह मतलब
तुम हो मेरे चाहत के इबादत
तुम हो मेरे ज़िन्दगी की शिकायत
तुम हो
मेरा तू सब कुछ

गुज़रे उस हसी एक पल
लबों के मुस्कान का एक हल
सारी दुनिया को भूला
तेरे लिए

ज़बान पर हो बस तेरा नाम
चाहत हो मेरा काम
सारी दुनिया को भूला
तेरे लिए

चल वो बादल के उस किनारे
इस ज़मीन से दूर तारो के पास
चल उस यादों के सहारे
उस दिन के पल को आज कर ले हम याद

तुम हो मेरे जीने की वोह मतलब
तुम हो मेरे चाहत के इबादत
तुम हो मेरे ज़िन्दगी की शिकायत
तुम हो
मेरा तू सब कुछ

तुम हो मेरे जीने की वोह मतलब
तुम हो मेरे चाहत के इबादत
तुम हो मेरे ज़िन्दगी की शिकायत
तुम हो
मेरा तू सब कुछ



Credits
Writer(s): Fahad Shaikh, Jaison Jacob
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link