Sacha Hota Hai Jiska Pyar

राधा के रहते जी, गोपियाँ क्यूँ देखे गोपाला
घर में माखन मिले तो बाहर क्यूँ जाए नंदलाला

इतनी किसी की मजाल कहाँ
छीने मुझसे मुरली वाला
इतनी किसी की मजाल कहाँ
छीने मुझसे मुरली वाला

गोपाला

तेरे लिए तूफ़ानों से हम टकरा जाएँगे
फूल तो क्या शोलों पर हम नाचेंगे-गाएँगे

सच्चा होता है जिसका प्यार
उसे मिलता है मुरली वाला
सच्चा होता है जिसका प्यार
उसे मिलता है मुरली वाला

जीना मुश्किल कर दूँ उसका, तुझसे करे जो दूर मुझे
मौत गवारा कर सकती हूँ, सौत नहीं मंज़ूर मुझे
जीना मुश्किल कर दूँ उसका, तुझसे करे जो दूर मुझे
मौत गवारा कर सकती हूँ, सौत नहीं मंज़ूर मुझे

जिसको हो विश्वास, उसी का प्रेमी पर हक़ रहता है
टूट के ही रहता वो दिल, जिस दिल में शक़ रहता है

सच्चा होता है जिसका प्यार
उसे मिलता है मुरली वाला
सच्चा होता है जिसका प्यार
उसे मिलता है मुरली वाला

राधा के रहते जी, गोपियाँ क्यूँ देखे गोपाला
घर में माखन मिले तो बाहर क्यूँ जाए नंदलाला

इतनी किसी की मजाल कहाँ
छीने मुझसे मुरली वाला
इतनी किसी की मजाल कहाँ
छीने मुझसे मुरली वाला

हो, पल-दो-पल का प्यार तेरा है, साथ मेरा जन्मों वाला
क्या देगी तू उसको, मैंने तन-मन, जीवन दे डाला
पल-दो-पल का प्यार तेरा है, साथ मेरा जन्मों वाला
क्या देगी तू उसको, मैंने तन-मन, जीवन दे डाला

अब वो तेरा कोई नहीं, जिसे तूने दिल से निकाला है
तूने भटकता छोड़ दिया, और मैंने उसे सँभाला है

सच्चा होता है जिसका प्यार
उसे मिलता है मुरली वाला
सच्चा होता है जिसका प्यार
उसे मिलता है मुरली वाला

राधा के रहते जी, गोपियाँ क्यूँ देखे गोपाला
घर में माखन मिले तो बाहर क्यूँ जाए नंदलाला

इतनी किसी की मजाल कहाँ
छीने मुझसे मुरली वाला
इतनी किसी की मजाल कहाँ
छीने मुझसे मुरली वाला

गोपाला
गोपाला



Credits
Writer(s): Indeevar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link