Baat Ek Hai - Bonus

मैं हूँ या तू है, बात एक है
साँस मैं लूँ या तू ले, बात एक है

जिस्म मैं, रूह तू, जाँ एक है
मैं हूँ या तू है, बात एक है

जीना भी तू, मरना भी तू
खोना भी तू, पाना भी तू
दर्द भी तू, मरहम भी तू

मंज़िल तू राह की मेरी साथ एक है
बात एक है, साथ एक है, बात एक है



Credits
Writer(s): Siddharth Chopra, Chi Chi Paswan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link