Tujhe Hasil Karunga

तुझे हासिल करूँगा, ये ज़िद है
चाहे कुछ भी करे जहाँ
मैं लिखूँगा ये तक़दीर तेरी
चाहे कुछ भी लिखे आसमाँ

तुझे हासिल करूँगा, ये ज़िद है
चाहे कुछ भी करे जहाँ
मैं लिखूँगा ये तक़दीर तेरी
चाहे कुछ भी लिखे आसमाँ

तेरे हँसने पे, तेरे रोने पे
तेरे होने पे, ना होने पे हक़ है मेरा
अब तेरे बिन जीने से भी हर्ज़ है

दर्द है, ये जो दर्द है
ये दर्द ही मेरा इश्क़ है, मेरा इश्क़ है, ओ-ओ-ओ
दर्द है, ये जो दर्द है
ये दर्द ही मेरा इश्क़ है, मेरा इश्क़ है

चाहे नहीं रू-ब-रू, पर मेरी नज़र में है तू
जब तक ना पा लूँ तुझे, ना आएगा मुझको सुकूँ
चाहे नहीं रू-ब-रू, पर मेरी नज़र में है तू
जब तक ना पा लूँ तुझे, ना आएगा मुझको सुकूँ

बर्बादियों के रास्ते मैंने चुन लिए तेरे वास्ते
रब जाने क्यूँ पिघलता नहीं, दिल तेरा खुदगर्ज़ है

दर्द है, ये जो दर्द है
ये दर्द ही मेरा इश्क़ है, मेरा इश्क़ है, ओ-ओ-ओ
दर्द है, ये जो दर्द है
ये दर्द ही मेरा इश्क़ है, मेरा इश्क़ है



Credits
Writer(s): Kumaar, Sunny Inder
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link