Kaun Hain Hum

कौन हैं हम? आए कहाँ से?
है ये कैसा सिलसिला?
कौन हैं हम? आए कहाँ से?
है ये कैसा सिलसिला?
कौन हैं हम? आए कहाँ से?

अनजान सी ये राह पे
हर पल नया है क़ाफ़िला
कौन हैं हम? आए कहाँ से?
है ये कैसा सिलसिला?
कौन हैं हम? आए कहाँ से?

जाने कैसा सोज़ है, ख़्वाहिशों का बोझ है
फ़ैसलों के दर पे दिल की आज़माईश रोज़ है
जाने कैसा सोज़ है, ख़्वाहिशों का बोझ है
फ़ैसलों के दर पे दिल की आज़माईश रोज़ है

जो नहीं हासिल उसी पे
हर किसी को है गिला
कौन हैं हम? आए कहाँ से?
है ये कैसा सिलसिला?
कौन हैं हम? आए कहाँ से?



Credits
Writer(s): Guru Thakur, Sulaiman, Salim
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link