Kuch Iss Qadar

कुछ इस कदर तू
है रूह में उतर गयी
थी खाली खाली
ये जिंदगी सवर गयी

कुछ इस कदर तू
है रूह में उतर गयी
थी खाली खाली
ये जिंदगी सवर गयी

क्या करू बया में?
हशर मेरा
मेहकु तो हो जिक्र तेरा
तेरी हि फिक्र मै शामो सहर

डूबा रहे दिल सरफिरा
पहली दफा करने चला
दिल ये मेरा गुस्ताखियां
अब जो भी हि हूँ जैसा भी हूँ
खुद मै कहीं दे दे पन्हा

खुदके होने की
मुझे हुई खबर
तेरे नाम लिखदु में

सांसों का ये सफर
सौ बार मिलूँ दिल भरता नहीं
हर बार नया
तेरी नज़र का असर

कुछ इस कदर तू
है रूह में उतर गयी
थी खाली खाली
ये जिंदगी सवर गयी

क्या करू बया में?
हशर मेरा
मेहकु तो हो जिक्र तेरा
तेरी हि फिक्र मै शामो सहर

डूबा रहे दिल सरफिरा
पहली दफा करने चला
दिल ये मेरा गुस्ताखियां
अब जो भी हि हूँ, जैसा भी हूँ
खुद में कहीं दे दे पन्हा



Credits
Writer(s): Shaardool Shorya, Laavan, Veeral
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link