Sare Jahan Se Accha

सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्ताँ हमारा, हमारा
सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्ताँ हमारा
हम बुलबुले हैं इसकी, ये गुलसिताँ हमारा, हमारा
सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्ताँ हमारा
हम बुलबुले हैं इसकी, ये गुलसिताँ हमारा, हमारा
सारे जहाँ से अच्छा...

पर्वत हो सबसे ऊँचा हमसाया आसमाँ का
पर्वत हो सबसे ऊँचा हमसाया आसमाँ का
वो संतरी हमारा, वो पासबाँ हमारा, हमारा

सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्ताँ हमारा, हमारा
सारे जहाँ से अच्छा...

गोदी में खेलती हैं जिसकी हज़ारों नदियाँ
गोदी में खेलती हैं जिसकी हज़ारों नदियाँ
गुलशन है जिनके दम पे, रश्क-ए-जिनाँ हमारा, हमारा

सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्ताँ हमारा, हमारा
सारे जहाँ से अच्छा

मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना
मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना
हिंदी हैं हम, हिंदी हैं हम
हिंदी हैं हम, वतन है हिंदुस्ताँ हमारा, हमारा

सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्ताँ हमारा
हम बुलबुले हैं इसकी, ये गुलसिताँ हमारा, हमारा
सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्ताँ हमारा, हमारा
सारे जहाँ से अच्छा...



Credits
Writer(s): Ravi Shankar, Sonu Nigam, Bickram Ghosh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link