Bin Tere

बिन तेरे मैं जी ना सकूँ
कुछ हल बता, मैं क्या करूँ?
ना दे सज़ा, तू दे पनाह
तू ही रहगुज़र, हो, मेरहबाँ, हो, हो

बिन तेरे मैं जी ना सकूँ
कुछ हल बता, मैं क्या करूँ?
ना दे सज़ा, तू दे पनाह
तू ही रहगुज़र, हो, मेरहबाँ, हो, हो (ओ, मेरहबाँ)

तू है कहाँ, मुझको बता?
बस एक झलक दे-दे तू ज़रा
तेरी इक नज़र काफ़ी, मगर
बन जा मेरी हमसफ़र सदा (हमसफ़र सदा)

बिन तेरे मैं जी ना सकूँ
कुछ हल बता, मैं क्या करूँ?
ना दे सज़ा, तू दे पनाह
तू ही रहगुज़र, हो, मेरहबाँ, हो, हो

चाहे ले-ले इंतिहाँ तू, खो ना जाना इस तरह तू
माँगता हूँ रब से तुझको, तू भी सुन ले मेरी दुआ (मेरी दुआ)
मेरा क्या क़ुसूर है? बस तेरा सुरूर है, सुन ले तू ज़रा
मेरी चाहत बेपनाह, हो जाऊँ तुझपे फ़ना, तुझपे जाँ निसार

हाँ, बिन तेरे मैं जी ना सकूँ
कुछ हल बता, मैं क्या करूँ?
ना दे सज़ा, तू दे पनाह
तू ही रहगुज़र, हो, मेरहबाँ, हो, हो

मेरी अर्ज़ी मान ले तू, आशिक़ी जो मेरी है तू
इस जनम में तू ना हो तो कुछ नहीं है तेरे बिना (तेरे बिना)
मेरा क्या क़ुसूर है? बस तेरा सुरूर है, सुन ले तू ज़रा
मेरी चाहत बेपनाह, हो जाऊँ तुझपे फ़ना, तुझपे जाँ निसार

बिन तेरे मैं जी ना सकूँ
कुछ हल बता, मैं क्या करूँ?
ना दे सज़ा, तू दे पनाह
तू ही रहगुज़र, हो, मेरहबाँ, हो, हो

तू है कहाँ, मुझको बता?
बस एक झलक दे-दे तू ज़रा
तेरी इक नज़र काफ़ी, मगर
बन जा मेरी हमसफ़र सदा (हमसफ़र सदा)

बिन तेरे मैं जी ना सकूँ
कुछ हल बता, मैं क्या करूँ?
ना दे सज़ा, तू दे पनाह
तू ही रहगुज़र, हो, मेरहबाँ, हो, हो



Credits
Writer(s): Vishal Dadlani, Shekhar Hasmukh Ravjiani
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link