Naina Matwaale (From "Hum Tum and Them")

नैना मतवाले सुनते नहीं हैं मेरी की करदां, की करदां
नैना मतवाले सुनते नहीं हैं मेरी की करदां
नैना मतवाले सुनते नहीं हैं मेरी की करदां, की करदां
नैना मतवाले सुनते नहीं हैं मेरी की करदां
रुड़ गई अंखिया रुड़ीया करार वे
लख वारि रोका मैं ता हो गया प्यार वे

रुड़ गई अंखिया रुड़ीया करार वे
लख वारि रोका मैं ता हो गया प्यार वे
करके गया वे मुझे प्रीत का रोगी
फिरदा रवा मैं जीत्ते फिरदे ने जोगी
माहीयांँ वे तेरे वाजु ज़ी मेरा तो लगदा नइयों ना
एक पल छड दूर ये तुझसे जाना चाहें ना (ना)
मर गए नैना, तोहपे मर गए नैना
जिद्द मे कैसी ये, हाय पर गए नैना
मर गए नैना, हाय मर गए नैना
जिद्द मे कैसी ये, हाय पर गए नैना
नैना मतवाले सुनते नहीं हैं मेरी की करदां, की करदां
नैना मतवाले सुनते नहीं हैं मेरी की करदां
नैना मतवाले सुनते नहीं हैं मेरी की करदां, की करदां
नैना मतवाले सुनते नहीं हैं मेरी की करदां

नैना हुए ने ये रोगी, रहमत खुदा दी जे होगी
माहीयांँ, मिल जाँ ना
तेरे दरस दी ये प्यासी
तेनु मंगदी हैं अंखिया उदासी
तू मिले खिल जाना
दिन रात जपदा ऐ नाम तेरा ही
धड़कन केन्दी मैनु आ मिल माही
माहीया वे तेरे वाजू जी मेरा तो लगदा नईयों ना
एक पल छड के दूर ये तुझसे जाना चाहें ना (ना)
मर गए नैना तोहपे मर गए नैना
जिद्द मे कैसी ये हाय पर गए नैना
मर गए नैना, हाय मर गए नैना
जिद्द मे कैसी ये, हाय पर गए नैना
नैना मतवाले सुनते नहीं हैं मेरी की करदां, की करदां
नैना मतवाले सुनते नहीं हैं मेरी की करदां
नैना मतवाले सुनते नहीं हैं मेरी की करदां, की करदां
नैना मतवाले सुनते नहीं हैं मेरी की करदां

ऐसे उड़ती रहूं जैसे मैं पतंग हूँ
डोर तेरे हाथों मेरी बेलियाँ
दिल दां ये धागा केड़े तेरे हाथ आया वे
झगड़ा हवावांँ नाल लें लिया
चाहे रब आए अब चाहे इलाही
दिल तेरे रस्ते का अब तो हैं राही
माहीया वे तेरे वाजू जी मेरा तो लगदा नईयों ना
एक पल छड के दूर ये तुझसे जाना चाहें ना (ना)
मर गए नैना, तोहपे मर गए नैना
जिद्द मे कैसी ये, हाय पर गए नैना
मर गए नैना, हाय मर गए नैना
जिद्द मे कैसी ये, हाय पर गए नैना
मर गए नैना, तोहपे मर गए नैना
जिद्द मे कैसी ये, हाय पर गए नैना
मर गए नैना, हाय मर गए नैना
जिद्द मे कैसी ये, हाय पर गए नैना



Credits
Writer(s): Sadhu Tiwari, Geet Sagar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link