Peeyu Datt Ke

Yo Yo Honey Singh

चलती रहेगी आज सारी रात दारू
तुम बोतलें तैयार कर लो
पीने के लिए कोई वार नहीं होता
तुम मेरा एतबार कर लो

चलती रहेगी आज सारी रात दारू
तुम बोतलें तैयार कर लो
पीने के लिए कोई वार नहीं होता
तुम मेरा एतबार कर लो

पूरी धरती हिला दूँ भूकंप से
तुम झूम लो थोड़ा हट के
तुम झूम लो थोड़ा हट के

पियूँ डट के, रे मैं तो पियूँ डट के
पियूँ डट के, रे मैं तो पियूँ डट के
मुझे मदिरा की प्यास, मैं तो पियूँ डट के

मारूँ झटके, रे मैं तो मारूँ झटके
मारूँ झटके, रे मैं तो मारूँ झटके
बनके Michael Jackson, बीच गाँव में मारूँ झटके

मारूँ झटके, रे मैं तो मारूँ झटके
मारूँ झटके, रे मैं तो मारूँ झटके
बनके Michael Jackson, बीच गाँव में मारूँ झटके
Yo Yo Honey Singh

Yo Yo Honey Singh

हो, चला-चला रे, हो, चला-चला रे
हो, चला-चला रे driver गाडी हौले-हौले
तेरी motor गाड़ी में मेरा मन डोले
तेरी motor गाड़ी में मेरा मन डोले
मेरे सैयाँ कड़वे, पर अंदर से भोले
तेरी motor गाड़ी में मेरा मन डोले, हाँ

मयखाने में आते ही रखी table पे पिस्तौल
Waiter को बोल दिया, "अबे, सबसे महँगी बोतल खोल"

देख के छोरियाँ एक साथ मेरा दिल मचल रहा है
बोल कुछ नहीं पा रहा हूँ, बस इसारा चल रहा है
पहले तोड़ की दारू खुशबू से लगती ताजी है
अंग्रेजी में रखा है क्या? उसमें तो सोसेबाजी है
शहर से आया छोरा बोतल का bill बना रहा है
अबे, इत्ती थोड़ी पी रहा है, बस छोरियों को चमका रहा है

पूरी धरती हिला दूँ भूकंप से
तुम झूम लो थोड़ा हट के
तुम झूम लो थोड़ा हट के

पियूँ डट के, रे मैं तो पियूँ डट के
पियूँ डट के, रे मैं तो पियूँ डट के
मुझे मदिरा की प्यास मैं तो पियूँ डट के

ओ, छोरा लागे बड़ा cute
मुझे खिला दे Mango Duet
मैं raspberry, मैं strawberry
तू डाकू, कर ले robbery

ओ, छोरा लागे बड़ा cute
मुझे खिला दे Mango Duet
मैं raspberry, मैं strawberry
तू डाकू, कर ले robbery

पियूँ डट के, रे मैं तो पियूँ डट के
मुझे मदिरा की प्यास मैं तो पियूँ डट के
Yo Yo Honey Singh

Yo Yo Honey Singh



Credits
Writer(s): Yo Yo Honey Singh,dopeboy Leo,singhsta
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link