Maharani

के अडोल सिग्न
महारानी

सुना तुझे भी अपनी है मारवणी
होंगे इस ठुकाई के बाद तेरे भी पैर भरी
गहराई में मैं शार्क, मेरी लहर आरी
तू वो जलपरी जो नहर में न तैर पारी
पड़ेगा अब थप्पड़ तू असली खबर पढ़
मैंने महारानी को फार दिया
देखा लगाना चाहता तू रेखा
सिन्दूर से मैं अमिताभ
तेरे लेके तुझको नकार दिया

तेरी प्रजा नहीं ये मेरी आवाम है
तेरे दोगलेपन का तोह रहा हूँ गवाह मैं
Air Hostess थी न तेरी बंदी?
वो तोह उसका काम है
पर तू क्यों हवा में है?
तू था डॉग तेरी बीच महि चाहता
नॉक नॉक रात के बिच में ही आता
उसने कहा कृष गिव में that डिक
मेरा इतना बड़ा
उसका मुहफाड़ के भी फिट नहीं आता

अआव ...
बुरा लगा रफ्तरार भैया नई
बुलाया नई हसल में
अआव ...
बुरा लगा
क्रृष्ण भैया आगे निकल गए असल में
अआव ...
बुरा लगा
अरटिस्टन ने तुझे प्यार नई किया
अआव ...

बुरा लगा तुझपे DMF ने कभी ध्यान नी दिया
करने लगा ये ब्रैनस्टोर्मिंग ज़्यादा
पर हमले से पहले एक वार्निंग आता
क्लासिकल संगीत का है शौक मुझे
आज कल उठ के चलाता हर मॉर्निंग राग
Diss minimal तुझे मैक्स से दर है
मेरे दांत पहले नहीं तेरे फैक्ट्स किधर है?

मैंने डाला गाना ११:३० तूने डाला १० पे
२२ .५ घंटे, मैथ्स किधर है?
४ साल तीन लेबल, लॉक नी कर पाया
एक साल से मिलियन क्रॉस नहीं कर पाया
माल फूंक के दिन भर रहता है stoned पर
आज तक एक show तू rock नहीं कर पाया
अभी बहोत rage है, पर पहले stage पे
देखा तेरी तोह आवाज़ नहीं आ रही थी
Red Bull सजोव पे अपने गाने नई गए पाया

रफ़्तार भैया मुझे सांस नहीं आ रही थी
थोड़ा काम फूंक तू Marley नहीं है
हाल ही में सुना तेरी मार ली गयी है
जाके सम्हाल अपने रंगीन बाल
बेटी आखिरकार ये कोई ब्यूटी पार्लर नहीं है
लेना न पन्गा लगा दूँ मैं लंका
हाँ तुझमे न छमता बनाने का ढंग है
सुबह सुबह मुझे उधेड़ेगा ये बंदा?
उम् ... अजी मेरा घंटा

कारण बता अपनी अक्कड़ का
पिछली बार मिला तोह शकल से शक्कर था
तुझपे मैं शक करता छोटे तू मेरा न टक्कर का
जा के अब पकड़ जा तू Tony कक्कर का
भसड़ का जीकर अब कर रहा है जान के
मेरा विकिपीडिया पढ़ ले तू धयान से
हेलो मुहफाड़? कहाँ है तू भाई?

ज़िकिमेदिअ के कूड़ेदान में
मैं गुस्से वाला नहीं जबतक पन्गा करते
फिर ट्रैक पे छोरों तुम्हे मैं नंगा कर्जे
अब धू लिए हाथ तूने गनफा जल में
मैं घुसे वाला नहीं, मिल ले घंटा घर पे

पंचलाइन पे पंचलाइन पे पंचलाइन
इसको देख के लगता है जैसे मेरा lunch time
I'll slit that जैसे खोलूं kitkat
लाता मैं बार्स जब आता है crunch time
I'm not the one to fuck with
तू लगे इनब्रीड जैसे bun में cutlet
अब बुनती के बिस्तर में कर तू वर्ज़िश
I guess for you son it's fun to suck dick
Beef में तेरु क्या औकाद है?
I kill गाइस चोरी १०० लाश है
तेरा खानदान सुनता है Emiway
अब समझा चूतिया क्यों औलाद है

मैदान में बस असली जो रखते कदम
तू नकली जनम से अब रख ले भरम
Reply के नाम पे तू करले शर्म
रख दे कलम हरजस तू कर दे ख़तम
फोट्टी भी सुनता है KR$NA के गाने
हाँ, सच नहीं बोलता तू faker है बीटा

तुझसे बड़ा हुआ दुसरा महाराज
King Roco का choco तू लेकर है बीटा
खा ले तू खा ले तू, मुंह में अब दाल ले तू
Rap छोर beti तेरे बस की नहीं
कोई जल्दी नहीं है पहले जुल्फें सम्हाल ले तू
इतने साल से बनाया नी हिट
HipHop के घर में लगाया नहीं brick
बिमारी में तूने बनाया ये diss
अफ़सोस फिर भी कुछ लिख पाटा नहीं sick
मारने का था तुझमे इरादा नहीं
दिखाया रेस्पेक्ट और बदले में माँगा नहीं
धक्का डोज तोह कठोर मुझ से ज्यादा नहीं
मैं ही भगवन मुझ से बड़ा महाराजा नहीं

RIP
Rest in peace



Credits
Writer(s): Dansonn, Kr$na
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link