Jai Ho ISRO

हम सबके लिए जो जाग रहे
बस साथ हमारा माँग रहे
विज्ञान से भारत सींच रहे
इतिहास के पन्ने छाप रहे

है सलाम तुझे, ISRO (ISRO)
है सलाम तुझे, ISRO (ISRO)
है सलाम तुझे, ISRO (ISRO)
है सलाम तुझे, ISRO (ISRO)

ISRO ने हमें sir Kalam दिए
Jehangir Bhabha के सपने पूरे किए
मंगल पे तिरंगा फ़हरा दिए

है सलाम तुझे, ISRO (ISRO)
है सलाम तुझे, ISRO (ISRO)

ISRO, ISRO, ISRO, ISRO हर देश में गूँज रहा
नए कीर्तिमान, महाशक्तिमान भारत को बना रहा

ISRO ने भारत का कर दिया है सर ऊँचा
हुआ पूरा सपना भी, Sarabhai ने था जो सोचा
ऐसे महापुरुषों को करते हम नमन (नमन, नमन)
भारत माँ को अर्पित है जीवन (है जीवन)

GSLV, PSLV, Chandrayaan और Mahayaan
Sir Satish Dhawan के योगदान को
AstroSat अब १०४, जय-जय विज्ञान, हो युवा Rao
Sir Kiran Kumar के योगदान को

हम साथ-साथ हाथों में हाथ लेके
दिन और रात हम नौजवान मिल के
सबने विषवगुरु भारत को मान लिया

सलाम तुझे, ISRO
जय, जय, जय हो, ISRO

हम सबके लिए जो जाग रहे
बस साथ हमारा माँग रहे
विज्ञान से भारत सींच रहे
इतिहास के पन्ने छाप रहे

है सलाम तुझे, ISRO (ISRO)
है सलाम तुझे, ISRO (ISRO)
है सलाम तुझे, ISRO
है सलाम तुझे, ISRO (ISRO)



Credits
Writer(s): Ravi Singhal, Gautam Govind Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link