Shyam Teri Ungali Ne

कैसा चक्कर चलाया रे, श्याम, तेरी उँगली ने
(कैसा चक्कर चलाया रे, श्याम, तेरी उँगली ने)
कैसा चक्कर चलाया रे, श्याम, तेरी उँगली ने
(कैसा चक्कर चलाया रे, श्याम, तेरी उँगली ने)

जब द्रौपदी दुष्टों ने घेरी
(जब द्रौपदी दुष्टों ने घेरी)
जब द्रौपदी दुष्टों ने घेरी
(जब द्रौपदी दुष्टों ने घेरी)

कैसा चीर बढ़ाया रे, श्याम, तेरी उँगली ने
(कैसा चक्कर चलाया रे, श्याम, तेरी उँगली ने)
कैसा चक्कर चलाया रे, श्याम, तेरी उँगली ने
(कैसा चक्कर चलाया रे, श्याम, तेरी उँगली ने)

ज़हर का प्याला राणा जी ने भेजा
(ज़हर का प्याला राणा जी ने भेजा)
ज़हर का प्याला राणा जी ने भेजा
(ज़हर का प्याला राणा जी ने भेजा)

कैसा अमृत बनाया रे, श्याम, तेरी उँगली ने
(कैसा चक्कर चलाया रे, श्याम, तेरी उँगली ने)
कैसा चक्कर चलाया रे, श्याम, तेरी उँगली ने
(कैसा चक्कर चलाया रे, श्याम, तेरी उँगली ने)

जब प्रहलाद पहाड़ से गिरा
(जब प्रहलाद पहाड़ से गिरा)
जब प्रहलाद पहाड़ से गिरा
(जब प्रहलाद पहाड़ से गिरा)

कैसा कमल खिलाया रे, श्याम, तेरी उँगली ने
(कैसा चक्कर चलाया रे, श्याम, तेरी उँगली ने)
कैसा चक्कर चलाया रे, श्याम, तेरी उँगली ने
(कैसा चक्कर चलाया रे, श्याम, तेरी उँगली ने)

जब नरसिंह ने तुमको टेरा
(जब नरसिंह ने तुमको टेरा)
जब नरसिंह ने तुमको टेरा
(जब नरसिंह ने तुमको टेरा)

कैसा भाट भराया रे, श्याम, तेरी उँगली ने
(कैसा चक्कर चलाया रे, श्याम, तेरी उँगली ने)
कैसा चक्कर चलाया रे, श्याम, तेरी उँगली ने
(कैसा चक्कर चलाया रे, श्याम, तेरी उँगली ने)

जब अर्जुन ने जयद्रथ को मारा
(जब अर्जुन ने जयद्रथ को मारा)
जब अर्जुन ने जयद्रथ को मारा
(जब अर्जुन ने जयद्रथ को मारा)

कैसा सूरज छिपाया रे, श्याम, तेरी उँगली ने
(कैसा चक्कर चलाया रे, श्याम, तेरी उँगली ने)
कैसा चक्कर चलाया रे, श्याम, तेरी उँगली ने
(कैसा चक्कर चलाया रे, श्याम, तेरी उँगली ने)

जब-जब भक्तों ने तुमको पुकारा
(जब-जब भक्तों ने तुमको पुकारा)
जब-जब भक्तों ने तुमको पुकारा
(जब-जब भक्तों ने तुमको पुकारा)

सबका कष्ट मिटाया रे, श्याम, तेरी उँगली ने
(कैसा चक्कर चलाया रे, श्याम, तेरी उँगली ने)
कैसा चक्कर चलाया रे, श्याम, तेरी उँगली ने
(कैसा चक्कर चलाया रे, श्याम, तेरी उँगली ने)



Credits
Writer(s): Traditional, Amjad Nadeem
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link