Nazar

काले ज़ुल्फा के जाल देख करे बुरा हाल
लाल होठां आली हासी रे गवाही भरती
कल्ले-कल्ले माणस का हाले कालझा
तेरी मोरणी सी तौर या तबाही करती
(कल्ले-कल्ले माणस का हाले कालझा
तेरी मोरणी सी तौर आ तबाही करती)

हा, हुसन तेरे की मैं तारीफ करू के
देख हुसन तेरे ने, बंदे बड़े हारे रे
(हुसन तेरे, तारीफ करू, हुसन तेरे ने, बंदे बड़े हारे रे)

एकै पल में ही सीना छलनी हो गया
तन्ने नजरा के गेलया इसे fire मारी रे
एकै पल में ही सीना छलनी हो गया
तन्ने नजरा के गेलया इसे fire मारी रे

बोला का मैं पक्का झूठे करता न वादे
न्यू छोड़ के न जाऊ, मेरे ठाडे से इरादे
दुनिया ते परे तने प्यार करूँगा
करे जणु मुगला के राणी शहज़ादे
दुनिया ते परे तने प्यार करूँगा
करे जणु मुगला के राणी शहज़ादे

गेल ज़िन्दगी बिताण की तू हामी भरदे
पूफा दूंगा मैं लाडो तेरे शौक सारे रे

एकै पल में ही सीना छलनी हो गया
तन्ने नजरा के गेलया इसे fire मारी रे
एकै पल में ही सीना छलनी हो गया
तन्ने नजरा के गेलया इसे fire मारी रे

मैं तन्ने देखते ही,खो गया ख्याला मैं
दिल उलझ गया,दिल के संवाला मैं
तेरे होठां ने चुम्मु,अक्क अख्या म डुब्बू
बणे सै तेरे जिसी कई साला मैं

तू समझ ते परे
मेरे समझ न आई
मैं घणा चालू भी न
अक्क बता मैं बेहकालू
पर तेरे जीसी चीज मखा
छोड़ी भी न जावे
सोचू तनने समझा
ती मैं tution लवालु

राखू न कसर छोरी किसी चीज की
चावेगी जो सब अख्या सामी पावेगी
साथ तेरे चलू, तेरे साया बनके
सौ राम की ना, तेरे पे कोई आंच आवेगी
साथ तेरे चलू, तेरे साया बनके
सौ राम की ना, तेरे पे कोई आंच आवेगी

बाता मेरिया ने लेके तू
मजाक करे ना
छोरा Bhiwani आला
लाता कोन्या झूठे लारे रे

एकै पल में ही सीना छलनी हो गया
तन्ने नजरा के गेलया इसे fire मारी रे
एकै पल में ही सीना छलनी हो गया
तन्ने नजरा के गेलया इसे fire मारी रे

एकै पल में ही सीना छलनी-छलनी-छलनी
नज-नजरा के गेलया इसे fire मारी रे
एकै पल में ही सीना छलनी-छलनी-छलनी
नज-नजरा के गेलया इसे fire मारी रे



Credits
Writer(s): Pulkit Arora
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link