Naino Ki To Baat Naina Jane Hai pt.4

नैनों की जो बात नैना जाने है
सपनों के राज़ तो रैना जाने है
नैनों की जो बात नैना जाने है
सपनों के राज़ तो रैना जाने है

दिल की ये बातें धड़कन जाने है
जिसपे गुज़री वो तन जाने है
हम दीवाने हो गए है आपके
हम तो बस इतना जाने है

तू मेरा है सनम, तू ही मेरा हमदम
तेरे संग जीना अब सातों जनम
तू मेरा है सनम, तू ही मेरा हमदम
तेरे संग जीना अब सातों जनम

नज़रें ये आपकी करने लगी होशियारियाँ
कहीं कर दे ना ये मेरे लिए दुश्वारियाँ
नज़रें ये आपकी करने लगी होशियारियाँ
कहीं कर दे ना ये मेरे लिए दुश्वारियाँ

हुस्न की बात तो हुस्न ही जाने है
रूप के नाज़ तो रूप ही जाने है
सही-ग़लत तो दर्पण जाने है
जिसपे गुज़री वो तन जाने है

हम दीवाने हो गए है आपके
हम तो बस इतना जाने है

तू मेरा है सनम, तू ही मेरा हमदम
तेरे संग जीना अब सातों जनम
तू मेरा है सनम, तू ही मेरा हमदम
तेरे संग जीना अब सातों जनम

सूखे पत्तों की तरह थी मेरी ये ज़िन्दगी
ओस की बूँदों के जैसे जबसे मुझपे तू गिरी
सूखे पत्तों की तरह थी मेरी ये ज़िन्दगी
ओस की बूँदों के जैसे जबसे मुझपे तू गिरी

रूह की बात तो साँस ही जाने है
होंठों की ख्वाहिशें प्यास ही जाने है
क्यूँ जोगी हो? जोगन जाने है
जिसपे गुज़री वो तन जाने है

हम दीवाने हो गए है आपके
हम तो बस इतना जाने है

तू मेरा है सनम, तू ही मेरा हमदम
तेरे संग जीना अब सातों जनम
तू मेरा है सनम, तू ही मेरा हमदम
तेरे संग जीना अब सातों जनम



Credits
Writer(s): Suryaprakash Mahavir Prasad, Chandraprakash Mahavir Prasad, Shaikh Akhtar Nafe
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link