Woh Hum Nahin

तेरे ज़ालिम इरादों के ज़ुल्म-ओ-सितम सही
वो हम नहीं, वो हम नहीं, वो हम नहीं
तेरे खौफ़ के क़हर से ख़ामोश रह गए
वो हम नहीं, वो हम नहीं, वो हम नहीं

डरते होंगे बुज़दिल तेरे डराने से
सैलाबों से, आँधियों से, तूफानों से
जो आग बुझ जाए बस हवाओं से
वो हम नहीं

जो मज़हब के बहाने आपस में लड़ रहे
वो हम नहीं, वो हम नहीं, वो हम नहीं
अपनों को पीछे छोड़, आगे जो बढ़ चले
वो हम नहीं, वो हम नहीं, वो हम नहीं

डरते होंगे बुज़दिल तेरे डराने से
सैलाबों से, आँधियों से, तूफानों से
जो आग बुझ जाए बस हवाओं से
वो हम नहीं

वो हम नहीं, वो हम नहीं
वो हम नहीं, वो हम नहीं
वो हम नहीं, वो हम नहीं, वो हम नहीं

वो हम नहीं, वो हम नहीं
वो हम नहीं, वो हम नहीं
वो हम नहीं, वो हम नहीं, वो हम नहीं

वो हम नहीं, वो हम नहीं
वो हम नहीं, वो हम नहीं
वो हम नहीं, वो हम नहीं, वो हम नहीं

वो हम नहीं, वो हम नहीं
वो हम नहीं, वो हम नहीं
वो हम नहीं, वो हम नहीं, वो हम नहीं



Credits
Writer(s): Ankur Tewari, Amandeep Singh, Johan Pais, Sidd Coutto
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link