Tere J**m 3

इजाज़त दे, इजाज़त दे
इजाज़त दे, इजाज़त दे
इजाज़त दे, इजाज़त दे
इजाज़त दे, इजाज़त दे

तेरी आदतों में ढलने की
तेरी ख्वाहिशों में पलने की
तेरी रूह में पिघलने की
तेरे जिस्म-ओ-जाँ में घुलने की

इजाज़त दे, इजाज़त दे
इजाज़त दे, इजाज़त दे
इजाज़त दे, इजाज़त दे
इजाज़त दे, इजाज़त दे

Hmm, ओढ़ ले मुझे तू खुद पे यूँ
जिस्म दो, रूह लगे एक ही
ओ, हर घड़ी तू रहे सामने
ख़्वाबों में देखूँ मैं तुझको ही

तेरी आँखों में झलकने की
तेरी साँसों में महकने की
तेरे सीने में धड़कने की
तेरे नब्ज़ में बहकने की

इजाज़त दे, इजाज़त दे
इजाज़त दे, इजाज़त दे
इजाज़त दे, इजाज़त दे
इजाज़त दे, इजाज़त दे

तू लगे भटकते अब्र सी
आ, बुझा दूँ मैं तेरी तिश्नगी
है बड़ा नशा तेरी आँखों में
आ, ज़रा मैं कर लूँ मयकशी

हर दर्द तेरा सहने की
तेरी हर खुशी में रहने की
रग-रग में तेरी बहने की
तेरी बारिशों में ढहने की

इजाज़त दे, इजाज़त दे
इजाज़त दे, इजाज़त दे
इजाज़त दे, इजाज़त दे
इजाज़त दे, इजाज़त दे

इजाज़त दे, इजाज़त दे
इजाज़त दे, इजाज़त दे
इजाज़त दे, इजाज़त दे
इजाज़त दे, इजाज़त दे

(इजाज़त दे, इजाज़त दे)
(इजाज़त दे, इजाज़त दे)
(इजाज़त दे, इजाज़त दे)
(इजाज़त दे, इजाज़त दे)



Credits
Writer(s): Anand, Altaaf, Manny
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link