Nawabi Ishq

मैं लखनऊ की भूल-भुलैया, मुझ तक सोच के आना रे
रस्ता भूल गए तो होगा मुश्किल खुद को पाना रे (हो, क्या बात है)
(ओ-हो, ओ-हो-हो-हो)

मेरे हुस्न के चक्कर में कितने नवाब यहाँ बर्बाद हुए
(नवाबी, नवाबी, इश्क़ नवाबी, नवाबी)
मेरे हुस्न के चक्कर में कितने नवाब यहाँ बर्बाद हुए
हर चौराहे, हर नुक्कड़ पे आशिक़ मेरे आबाद हुए

कमबख़्त, बड़ी ही ज़ालिम हैं...
कमबख़्त, बड़ी ही ज़ालिम हैं ये अदाएँ मेरी

आए-हाए, नवाबी इश्क़ मेरा है
आए-हाए, नवाबी इश्क़ मेरा है लखनवी
आए-हाए, नवाबी इश्क़ मेरा है लखनवी
हाए, नवाबी इश्क़ मेरा है लखनवी

तशरीफ़ यहाँ जो लाते हैं, मेरी ज़ुल्फ़ों में खो जाते हैं
(नवाबी, नवाबी, इश्क़ नवाबी)
Mm, तशरीफ़ यहाँ जो लाते हैं, मेरी ज़ुल्फ़ों में खो जाते हैं
जिसे जलवा अपना दिखला दूँ, तहज़ीब-ए-मुहोब्बत सिखला दूँ

जुदा है ज़माने से ये...
जुदा है ज़माने से ये मेरी आशिक़ी

आए-हाए, नवाबी इश्क़ मेरा है लखनवी
हाए, नवाबी इश्क़ मेरा है लखनवी
हाँ, नवाबी इश्क़ मेरा है लखनवी
हाए, नवाबी इश्क़ मेरा है लखनवी

(होए, होए, होए)
(होए, होए, होए)
(होए, होए, होए)

ये नाज़-ओ-नज़ाकत, ये नख़रे, ये तीर-ए-नज़र, ये शोला बदन
तू शाम-ए-अवध की लैला है, मैं तेरा मजनूँ, जान-ए-मन (हो)
ये नाज़-ओ-नज़ाकत, ये नख़रे, ये तीर-ए-नज़र, ये शोला बदन
तू शाम-ए-अवध की लैला है, मैं तेरा मजनूँ, जान-ए-मन

लिखेंगे कहानी हम-तुम...
लिखेंगे कहानी हम-तुम नए इश्क़ की

आए-हाए, नवाबी इश्क़ तेरा है लखनवी
हाए, नवाबी इश्क़ मेरा है लखनवी
आए-हाए, नवाबी इश्क़ तेरा है लखनवी
हाए, नवाबी इश्क़ मेरा है लखनवी



Credits
Writer(s): Sani Aslam, Vishnu Narayan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link