Kaka Nachega

मैं आपके लिए गति निर्धारित करूंगा
मैं सीधा नहीं सोच रहा हूं
मेरा सिर घूम रहा है, मैं अब और नहीं देख सकता
आप किस का इंतजार कर रहे हैं?

तुम मुझे वैसे ही प्यार करते हो जैसे तुम करते हो, ला-ला-मुझे अपने जैसा प्यार करो (तुम्हारे जैसा)
तुम मुझे ला-ला-लव मी यू की तरह प्यार करते हो (हाँ-हाँ)
मुझे अपनी तरह छुओ, टा-टा-मुझे अपनी तरह छुओ
आप किस का इंतजार कर रहे हैं?
तुम मुझे वैसे ही प्यार करते हो जैसे तुम करते हो, ला-ला-मुझे अपने जैसा प्यार करो (तुम्हारे जैसा)
तुम मुझे वैसे ही प्यार करते हो जैसे तुम करते हो, ला-ला-मुझे अपने जैसा प्यार करो (वाह)
मुझे मेरी तरह छुओ, टा-टा-मुझे अपनी तरह छुओ (आह)
आप किस का इंतजार कर रहे हैं?

मेरी आँखों में आसमान है
हवाई जहाज की तरह उड़ना
जैसे बसंत की बारिश सूरज के बीच तैर रही हो
जब मैं नीला हूँ तो तुम खुश हो



Credits
Writer(s): Tarun Panchal, Vicky Panchi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link