Mehki Mehki Raatein

वो महकी-महकी रातें, वो भीगे-भीगे पल
आते हैं याद मुझको वो गुज़रे हुए कल
हो, वो महकी-महकी रातें, वो भीगे-भीगे पल
आते हैं याद मुझको वो गुज़रे हुए कल

शब कैसी आई, बिख़री तन्हाई है
शब कैसी आई, बिख़री तन्हाई है
दर्द बहते हैं आँखों से हर-पल

दिल मेरे, अब कहीं और चल, कहीं और चल
दिल मेरे, अब कहीं और चल, कहीं और चल
दिल मेरे, अब कहीं और चल, कहीं और चल
दिल मेरे, अब कहीं और चल, कहीं और चल

ग़म का दरिया है ठहरा हुआ, और मौजों में तूफ़ान है
उजली-उजली सी सुबह बुझ गई, ज़िंदगी कितनी वीरान है
हो, ग़म का दरिया है ठहरा हुआ, और मौजों में तूफ़ान है
उजली-उजली सी सुबह बुझ गई, ज़िंदगी कितनी वीरान है

रुत कैसी आई है, ख़ामोशी छाई है
रुत कैसी आई है, ख़ामोशी छाई है
दर्द बहते हैं आँखों से हर-पल

दिल मेरे, अब कहीं और चल, कहीं और चल
दिल मेरे, अब कहीं और चल, कहीं और चल
दिल मेरे, अब कहीं और चल, कहीं और चल
दिल मेरे, अब कहीं और चल, कहीं और चल



Credits
Writer(s): Azeem Shirazi, Siddhant Madhav
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link