Ranjhey Wala I Love You (feat. Yasser Desai)

बेलिया, जी रही हैं निगाहें
रात-दिन तेरे ख़ाब में

बेलिया, जी रही हैं निगाहें
रात-दिन तेरे ख़ाब में
बेलिया, तेरा नाम है लिखाया
रूह की इस किताब में

मैंने जो कहना था वो सब कह दिया
कहता है दिल ये मेरा

तू राँझे वाला I love you कह दे, ओ, जानाँ
मैं और तू नए हैं, पर इश्क़ पुराना
तू राँझे वाला I love you कह दे, ओ, जानाँ
मैं राँझा, तू मेरी हीरिये
तू राँझे वाला I love you कह दे, ओ, जानाँ
मैं और तू नए हैं, पर इश्क़ पुराना

तेरे ज़िक्र से शुरू, तेरे ज़िक्र पे ख़तम
मेरी बातों का ये सफ़र
तेरे हाथों से कभी आगे था नहीं
मेरे हाथों का ये सफ़र

महसूस जो भी किया दिल ने तेरे
कहने में भी है हर्ज़ क्या?

तू राँझे वाला I love you कह दे, ओ, जानाँ
मैं और तू नए हैं, पर इश्क़ पुराना
तू राँझे वाला I love you कह दे, ओ, जानाँ
मैं राँझा, तू मेरी हीरिये
I love you कह दे, ओ, जानाँ
मैं और तू नए हैं, पर इश्क़ पुराना

बेलिया, जी रही हैं निगाहें
रात-दिन तेरे ख़ाब में
बेलिया, तेरा नाम है लिखाया
रूह की इस किताब में



Credits
Writer(s): Rakesh Kumaar Pal, Roshin Balu, Gourov Dasgupta
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link