Raasleela

तितलियों सी बेफ़िकर मैं उड़ती फिरूँ
इस गली से उस गली महकती चलूँ

तितलियों सी बेफ़िकर मैं उड़ती फिरूँ
इस गली से उस गली महकती चलूँ

जैसे कोई अप्सरा मैं
उड़ी-उड़ी बनके हवा मैं
लगे सारे ख़्वाब नए
तू जो मिला, मिला, मिला

आजा ना, दिल से करें, मिलके करें रासलीला
आजा ना, दिल से करें, मिलके करें रासलीला

तेरी आँखों में रहना चाहूँ मैं
तेरी आँखों में रहना चाहूँ मैं
तेरी बाँहों में घर बनाऊँ मैं

लगे सारी रोशनी ज़मीं पे उतर आयी
तेरी परछाई जबसे ज़िन्दगी में आयी

जैसे कोई अप्सरा मैं
उड़ी-उड़ी बनके हवा मैं
लगे सारे ख़्वाब नए
तू जो मिला, मिला, मिला

आजा ना, दिल से करें, मिलके करें रासलीला
आजा ना, दिल से करें, मिलके करें रासलीला

तेरे होंठों को ये हुनर आए
तेरे होंठों को ये हुनर आए
दबे लफ़्ज़ों को ये समझ जाएँ
तेरी बदमाशियों से मैं न बच पाऊँ
तू जो करदे इशारा तुझमें सिमट जाऊँ

जैसे कोई अप्सरा मैं
उड़ी-उड़ी बनके हवा मैं
लगे सारे ख़्वाब नए
तू जो मिला, मिला, मिला

आजा ना, दिल से करें, मिलके करें रासलीला
आजा ना, दिल से करें, मिलके करें रासलीला

हो, तितलियों सी बेफ़िकर मैं उड़ती फिरूँ
इस गली से उस गली महकती चलूँ

जैसे कोई अप्सरा मैं
उड़ी-उड़ी बनके हवा मैं
लगे सारे ख़्वाब नए
तू जो मिला, मिला, मिला

आजा ना, दिल से करें, मिलके करें रासलीला
आजा ना, दिल से करें, मिलके करें रासलीला



Credits
Writer(s): Nadeem Khan, Amzhad Khan, Alaukik Rahi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link