Darmiyaan

बीती बातों में है क्या रखा?
जो होना था वो हो गया
फ़ासलों को ना यूँ तू बढ़ा
दिल में जो बात है, कर दे बयाँ, हाँ-हाँ

तेरे-मेरे दरमियाँ, तेरे-मेरे दरमियाँ
तेरे-मेरे दरमियाँ, तेरे-मेरे दरमियाँ

जीने ना दें ये तनहाइयाँ
पीछा छोड़े ना परछाइयाँ
टूटे दिल की यही दास्ताँ
आ, मिटा दे वो सारे निशाँ, हाँ-हाँ

तेरे-मेरे दरमियाँ, तेरे-मेरे दरमियाँ
तेरे-मेरे दरमियाँ, तेरे-मेरे दरमियाँ



Credits
Writer(s): Vasuda Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link