Kisi Din (From "Kisi Din")

गुज़रें जो मेरे घर से तो रुक जाएँ सितारे
हाय, इस तरह मेरी रात को चमकाओ किसी दिन

चेहरे पे मेरे ज़ुल्फ़ को फैलाओ किसी दिन
सर रख के मेरे सीने पे सो जाओ किसी दिन (someday)
ओ, चेहरे पे मेरे ज़ुल्फ़ को फैलाओ किसी दिन
सर रख के मेरे सीने पे सो जाओ किसी दिन (someday)

पेड़ों की तरह हुस्न की बारिश में नहा लो
बारिश में नहा लो, हाँ, नहा लो
पेड़ों की तरह हुस्न की बारिश में नहा लो

बादल की तरह झूम के घर आओ किसी दिन
आ जाओ किसी दिन, आ जाओ किसी दिन (someday)

हो, चेहरे पे मेरे ज़ुल्फ़ को फैलाओ किसी दिन
सर रख के मेरे सीने पे सो जाओ किसी दिन (someday)
Hmm, चेहरे पे मेरे ज़ुल्फ़ को फैलाओ किसी दिन
सर रख के मेरे सीने पे सो जाओ किसी दिन

Every morning

Every time you go away, baby
I keep the candle burning for you, girl (girl)
Every time you go away, baby (baby)
I keep the candle burning for you, girl

ख़ुशबू की तरह गुज़रो मेरे दिल की गली से
दिल की गली से, हाँ, गली से
ख़ुशबू की तरह गुज़रो मेरे दिल की गली से

फूलों की तरह मुझ पे बिखर जाओ किसी दिन
आ जाओ किसी दिन, आ जाओ किसी दिन (someday)

हो, चेहरे पे मेरे ज़ुल्फ़ को फैलाओ किसी दिन
सर रख के मेरे सीने पे सो जाओ किसी दिन (someday)
ओ, चेहरे पे मेरे ज़ुल्फ़ को फैलाओ किसी दिन
सर रख के मेरे सीने पे सो जाओ किसी दिन

मैं अपनी हर एक साँस उसी रात को दे दूँ
सर रख के मेरे सीने पे सो जाओ किसी दिन

Hmm, सर रख के मेरे सीने पे सो जाओ किसी दिन (I keep the candle burning...)
ओ, सर रख के मेरे सीने पे सो जाओ किसी दिन (I keep the candle burning...)
Hmm, सर रख के मेरे सीने पे सो जाओ किसी दिन



Credits
Writer(s): Adnan Sami, Amjad Islaam Amjad
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link