Ahista

और आहिस्ता कीजिये बातें, धड़कने कोई सुन रहा होगा
लफ़्ज़ गिरने ना पाए होटों से, वक़्त के हाथ इनको चुन लेंगे
कान रखते हैं ये दर-ओ-दीवार, राज़ की सारी बात सुन लेंगे
और आहिस्ता कीजिये बातें

ऐसे बोलो की दिल का अफ़साना, दिल सुने और निगाह दोहराए
अपने चारों तरफ़ की ये दुनिया, साँस का शोर भी
ना सुन पाए
ना सुन पाए
और आहिस्ता कीजिये बातें, धड़कने कोई सुन रहा होगा
लफ्ज़ गिरने ना पाए होटों से, वक़्त के हाथ इनको चुन लेंगे
कान रखते हैं ये दर-ओ-दीवार, राज़ की सारी बात सुन लेंगे
और आहिस्ता कीजिये बातें

आइये बंद करलें दरवाज़े, रात सपने चुरा ना ले जाए
कोई झोंका हवा का आवारा, दिल ही की बातों को उड़ा ना ले जाये
ना ले जाये
और आहिस्ता कीजिये बातें, धड़कने कोई सुन रहा होगा
लफ़्ज़ गिरने ना पाए होटों से, वक़्त के हाथ इनको चुन लेंगे
कान रखते हैं ये दर-ओ-दीवार, राज़ की सारी बात सुन लेंगे
और आहिस्ता कीजिये बातें

आज इतने क़रीब आ जाओ, दूरियों का कहीं निशां ना रहे
ऐसे एक दूसरे में ग़ुम हो जाएँ, फ़ासला कोई दरमियां
ना रह जाये
ना रह जाये
और आहिस्ता कीजिये बातें, धड़कने कोई सुन रहा होगा
लफ़्ज़ गिरने ना पाए होटों से, वक़्त के हाथ इनको चुन लेंगे
कान रखते हैं ये दर-ओ-दीवार, राज़ की सारी बात सुन लेंगे
और आहिस्ता कीजिये बातें



Credits
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link