Tum Mil Jao

इतने पास हो मेरे, सब मुझे मिल गया
एक आवाज़ पे तेरी मनचला दिल गया
तू दिन-रात में मेरी शाम सा घुल गया
दिल ही दर्द था मेरा, दिल दवा बन गया

मेरी नींदों पे अब तेरे साए हैं, तेरे ख़ाब ही आए हैं
मेरे कानों में हर पल गूँजती बस ये ही सदाएँ हैं

अगर तुम मिल जाओ, खुदा मिल जाए
अगर तुम मिल जाओ, खुदा मिल जाए

मुझे याद ना कोई तेरे सिवा है
तेरा नाम वज़ीफ़ा बन गया है

हाँ, रोज़ तुझको यहाँ से वहाँ मैं ढूँढा करूँ
भूलना मेरे बस में कहाँ, कहो क्या करूँ
है जो दिल मेरा, है वो घर तेरा
तू ठहर ज़रा ज़मन से, किसी जतन से

अगर तुम मिल जाओ, खुदा मिल जाए
अगर तुम मिल जाओ, खुदा मिल जाए

तुझे चाह के जाना प्यार क्या है
बस मेरे लिए ही तू बना है

हाँ, जब से मुझको मिली है तेरे दिल में जगह
सजदे में तेरे झुकने लगा है सिर मेरा
सर-ए-आम है चाहत मेरी
मोहब्बत मेरी है तुमसे, मुझे क़सम से

अगर तुम मिल जाओ, खुदा मिल जाए
अगर तुम मिल जाओ, खुदा मिल जाए
अगर तुम मिल जाओ, खुदा मिल जाए
अगर तुम मिल जाओ, खुदा मिल जाए



Credits
Writer(s): Basant Chaudhary, Anurag Saikia
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link