Naina Churaye (feat. Danish Sabri)

तू ही है धड़कन मेरी, तू ज़िंदगी है मेरी
तू ही है धड़कन मेरी, तू ज़िंदगी है मेरी
तू ही है जन्नत मेरी, तू बंदगी है मेरी

तुझको ही देखा करूँ, तुझको ही सोचा करूँ
तेरे ही दम से हर खुशी, हाय

नैनों की बातें जगाएँ सारी रातें
हाय, नैना चुराएँ दिल का चैनाँ
नैनों की बातें जगाएँ सारी रातें, हाय
हाय, नैना चुराएँ दिल का चैनाँ
नैनों की बातें जगाएँ सारी रातें
हाय, नैना चुराएँ दिल का चैनाँ

दिल की ख़ता ही नहीं, इसको पता ही नहीं
नैनों ने की है गुस्ताख़ियाँ, होए
हम से जो ग़लती हुई उसकी सज़ा है यही
नैना ही देंगे माफ़ियाँ, होए

तू जो कहे वो सही, तारीफ़ें तेरी कहीं
होंठों पे आ के हैं रुकी, हाय

नैनों की बातें जगाएँ सारी रातें
हाय, नैना चुराएँ दिल का चैनाँ
नैनों की बातें जगाएँ सारी रातें, हाय
हाय, नैना चुराएँ दिल का चैनाँ
नैनों की बातें जगाएँ सारी रातें
हाय, नैना चुराएँ दिल का चैनाँ

नैनों की बातें जगाएँ सारी रातें
जगाएँ सारी रातें नैनों की बातें
नैनों की बातें जगाएँ सारी रातें
जगाएँ सारी रातें नैनों की बातें



Credits
Writer(s): Danish Sabri, Roshin Balu, Gourov Dasgupta
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link