Shukriya (From "Haathi Mere Saathi") - Single

भँवरों की गुनगुन-गुनगुन
तितली की रुनझुन-झुनझुन

भँवरों की गुनगुन-गुनगुन
तितली की रुनझुन-झुनझुन
हवाओं की सनसन-सनसन कहे, "शुक्रिया"

शुक्रिया, शुक्रिया, शुक्रिया, शुक्रिया
शुक्रिया, शुक्रिया, शुक्रिया, शुक्रिया

भँवरों की गुनगुन-गुनगुन
तितली की रुनझुन-झुनझुन
हवाओं की सनसन-सनसन कहे, "शुक्रिया"

शुक्रिया, शुक्रिया, शुक्रिया, शुक्रिया
शुक्रिया, शुक्रिया, शुक्रिया, शुक्रिया

किरणों की किलकारियाँ, पेड़ों की अंगड़ाइयाँ
पत्तियाँ कहें, "शुक्रिया," ओ, कलियाँ कहें, "शुक्रिया"

नदियाँ सर-सर-सर-सर-सर
झरनों की हड़बड़-हड़बड़
पथरीले-ऊँचे पर्वत, मौसम के सारे कर्तब
पंछियों की अनबन-अनबन कहे, "शुक्रिया"

शुक्रिया, शुक्रिया, शुक्रिया, शुक्रिया
शुक्रिया, शुक्रिया, शुक्रिया, शुक्रिया

घन-घन-घन-घन गाए
घिर-घिर-घिर घटा आए
अंबर के माथे पे देखो बिजली थर्राए

ओए, तूफ़ाँ ये गाए, हाँ, आँधी दोहराए
हाँ, तेरे ही होने से हम आएँ-जाएँ

रतियाँ की गहराइयाँ
झींगुर की गुस्ताख़ियाँ
दिल से कहें, "शुक्रिया"
ओ, साथी रे, तेरा शुक्रिया

होए-ओए-ओए-ओए-ओए
भँवरों की गुनगुन-गुनगुन
तितली की रुनझुन-झुनझुन

हाँ, भँवरों की गुनगुन-गुनगुन
तितली की रुनझुन-झुनझुन
हवाओं की सनसन-सनसन कहे, "शुक्रिया"

शुक्रिया, शुक्रिया, शुक्रिया, शुक्रिया
ओ, शुक्रिया, शुक्रिया, शुक्रिया, शुक्रिया

माटी का पुतला हूँ मैं
कुदरत का क़तरा हूँ मैं
जो सही है, करूँगा सदा
मेरा क़र्ज़ करूँगा अदा
जो सही है, करूँगा सदा
मेरा क़र्ज़ करूँगा अदा



Credits
Writer(s): Swanand Kirkire, Shantanu Moitra
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link