Tum Hi Aana (Happy Version) [From "Marjaavaan"]

बेवजह था सफ़र बिन तेरे, हमसफ़र
लग रहा है तुझे देख के
ज़िंदगी की तरफ़ तू है पहला क़दम
हैं तुझी में मेरी मंज़िलें

बहुत आईं-गईं यादें, मगर इस बार तुम ही आना
इरादे फिर से जाने के नहीं लाना, तुम ही आना
लिखा है क्या नसीबों में मोहब्बत के ख़ुदा जाने
जो दिल हद से गुज़र जाए, किसी की वो कहाँ माने

जहाँ जाना नहीं दिल को, इसे है क्यूँ वहीं जाना?
बहुत आईं-गईं यादें, मगर इस बार तुम ही आना

ਮਰਜਾਵਾਂ, ਮਰਜਾਵਾਂ



Credits
Writer(s): Kunaal Vermaa, Payal Dev
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link