Alag Mera Yeh Rang Hain

हाँ, मुझे खुद पर यक़ीन है, ये कुछ ऐसा जुनून है

हाँ, मुझे खुद पर यक़ीन है, ये कुछ ऐसा जुनून है
है सारा समाँ मेरा, और ये ज़मीं, ये आसमाँ

अलग मेरा ये रंग है, मेरी खुद से ही जंग है
जीत जाऊँ ऐ खुदा, अगर तू मेरे संग है
अलग मेरा ये रंग है, मेरी खुद से ही जंग है
जीत जाऊँ ऐ खुदा, अगर तू मेरे संग है

एक वक्त था, बेख़ौफ़ सी, तितली सी जैसे उड़ती थी मैं
आज़ाद थी, बेबाक थी, अपनी ही धुन में रहती थी मैं

फिर ज़िंदगी क्यूँ रो पड़ी? बेरंग थी वो हर घड़ी
मायूस थी, गुमसुम खड़ी, दुनियाँ मेरी आँसुओं भरी
पर हार ना मानूँगी मैं, ये तो अभी शुरुआत है

अलग मेरा ये रंग है, मेरी खुद से ही जंग है
जीत जाऊँ ऐ खुदा, अगर तू मेरे संग है
अलग मेरा ये रंग है, मेरी खुद से ही जंग है
जीत जाऊँ ऐ खुदा, अगर तू मेरे संग है



Credits
Writer(s): Abhijeet Joshi, Kumodh Subhash
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link