Tujhe Rab Mana (feat. Shaan)

ओ यारा, यारा वे

लंबा सफर है, हमको क्या डर है
हँसते-हँसते कट जाएगा
पैरों मैं तेरे कांटा चुभे तो
दर्द ये बाटें बट जाएगा
तू जो कहे तो तेरे लिए मैं
हार जाऊँ हज़ार जहाँ

तेरे जैसा यार कहाँ, तुझमें बसी है मेरी जान
भाई है मेरा तू मगर, मैंने तुझे रब माना
तेरे जैसा यार कहाँ, तुझमें बसी है मेरी जान
भाई है मेरा तू मगर, मैंने तुझे रब माना

जीत में थे संग सारे, हार में था तूही खड़ा

जीत में थे संग सारे, हार में था तूही खड़ा
मेरे लिए दुनिया से तूही लड़ा
तू जो कहे तो कदमों में तेरे
मैं बिछा दूंगा १०० आसमान

तेरे जैसा यार कहाँ, तुझमें बसी है मेरी जान
भाई है मेरा तू मगर, मैंने तुझे रब माना
तेरे जैसा यार कहाँ, तुझमें बसी है मेरी जान
भाई है मेरा तू मगर, मैंने तुझे रब माना
तेरी मोहब्बत, तेरी यारी कसम ली मैंने
तेरी हिफाज़त के नाम, ये साँसें की मैंने

तूही रास्ता मेरा पता
तुझसे जुदा मैं लापता
एक तू मेरी पहचान है
तुझसे जुदा मैं लापता, मैं लापता
तू जो कहे तो सेह लूंगा यारा
हँस-हँस के सारे तूफ़ान

तेरे जैसा यार कहाँ, तुझमें बसी है मेरी जान
भाई है मेरा तू मगर, मैंने तुझे रब माना
तेरे जैसा यार कहाँ, तुझमें बसी है मेरी जान
भाई है मेरा तू मगर, मैंने तुझे रब माना

ओ यारा, यारा वे

ओ यारा वे



Credits
Writer(s): Rochak Kohli, Gautam Sharma, Saini Gurpreet
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link