Wahan Pahunch Ke

वहाँ पहुँच के ये कहना सबा सलाम के बाद
वहाँ पहुँच के ये कहना सबा सलाम के बाद
कि तेरे नाम की रट है ख़ुदा के नाम के बाद
वहाँ पहुँच के ये कहना सबा सलाम के बाद

वहाँ भी वादा-ए-दीदार इस तरह टाला
वहाँ भी वादा-ए-दीदार इस तरह टाला
वहाँ भी वादा-ए-दीदार इस तरह टाला

कि ख़ास लोग तलब होंगे बार-ए-आम के बाद
कि ख़ास लोग तलब होंगे बार-ए-आम के बाद
वहाँ पहुँच के ये कहना सबा सलाम के बाद

गुनाहगार की सुन लो तो साफ़-साफ़ ये है
गुनाहगार की सुन लो तो साफ़-साफ़ ये है
गुनाहगार की सुन लो तो साफ़-साफ़ ये है

कि लुत्फ़-ए-रहम-ओ-करम क्या फिर इंतिक़ाम के बाद
कि लुत्फ़-ए-रहम-ओ-करम क्या फिर इंतिक़ाम के बाद
वहाँ पहुँच के ये कहना सबा सलाम के बाद

वो ख़त, वो चेहरा, वो ज़ुल्फ़-ए-सियाह तो देखो
वो ख़त, वो चेहरा, वो ज़ुल्फ़-ए-सियाह तो देखो
वो ख़त, वो चेहरा, वो ज़ुल्फ़-ए-सियाह तो देखो

कि शाम सुब्ह के बाद आए, सुब्ह शाम के बाद
कि शाम सुब्ह के बाद आए, सुब्ह शाम के बाद
वहाँ पहुँच के ये कहना सबा सलाम के बाद

इलाही, आसी-ए-बेताब किस से छूटा है
इलाही, आसी-ए-बेताब किस से छूटा है
इलाही, आसी-ए-बेताब किस से छूटा है

कि ख़त में रोज़-ए-क़यामत लिखा है नाम के बाद
कि ख़त में रोज़-ए-क़यामत लिखा है नाम के बाद
वहाँ पहुँच के ये कहना सबा सलाम के बाद
कि तेरे नाम की रट है ख़ुदा के नाम के बाद
वहाँ पहुँच के ये कहना सबा सलाम के बाद



Credits
Writer(s): Shishir Parkhie, Aasi Ghazipuri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link