Jwalamukhi (Female Version)

प्यार वालों का ये इम्तिहाँ
है इनाम-ए-इश्क़, मेरी जाँ
ज़ाया हँसी है तेरे बिन
बेबसी में जल रही

ज्वालामुखी बेज़ुबाँ
ज्वालामुखी मेहरबाँ
ज्वालामुखी बेज़ुबाँ
ज्वालामुखी मेहरबाँ

जानूँ मैं, ना जानूँ मैं
तेरी कमी पहचानूँ मैं
क्यूँ बहते उजाले हैं राहों में?
क्यूँ फैले अँधेरे हैं बाँहों में?

तू जान ले, हूँ जान ले
तू जान ले नशीले हैं दर्द जुदाइयों के

ज्वालामुखी बेज़ुबाँ
ज्वालामुखी मेहरबाँ
ज्वालामुखी बेज़ुबाँ
ज्वालामुखी मेहरबाँ

ज्वालामुखी बेज़ुबाँ
ज्वालामुखी

ज्वालामुखी
ज्वालामुखी

जल रहा मेरा जहाँ, हो
जल रहा हूँ तेरे बिन
दूर सही तू, दूर तू नहीं है
दूर सही तू यादों से बह रहा

ज्वालामुखी (ज्वालामुखी)
ज्वालामुखी

ज्वालामुखी बेज़ुबाँ
ज्वालामुखी मेहरबाँ
ज्वालामुखी बेज़ुबाँ
ज्वालामुखी मेहरबाँ



Credits
Writer(s): A R Rahman, Madhan Karky Vairamuthu
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link