He Dukh Bhanjan

हे दुख भन्जन, मारुती नंदन
हे दुख भन्जन, मारुती नंदन

सुन लो मेरी पुकार
हो, सुन लो मेरी पुकार

पवनसुत विनती बारम्बार
पवनसुत विनती बारम्बार

सुन लो मेरी पुकार
हो, सुन लो मेरी पुकार

पवनसुत विनती बारम्बार
पवनसुत विनती बारम्बार
पवनसुत विनती बारम्बार

अष्ट सिद्धि नव निधि के दाता
दुखियों के तुम भाग्यविधाता

अष्ट सिद्धि नव निधि के दाता
दुखियों के तुम भाग्यविधाता
दुखियों के तुम भाग्यविधाता
सिया-राम के तुम काज सवारे
सिया-राम के तुम काज सवारे

मेरा करो उधार
हो, मेरा करो उधार

पवनसुत विनती बारम्बार
पवनसुत विनती बारम्बार
पवनसुत...

(राम, लक्ष्मण, जानकी)
(जय बोलो हनुमान की)
(श्री राम, लक्ष्मण, जानकी)
(जय बोलो हनुमान की)

जपूं निरंतर नाम तिहरा
अब नहीं छोडूं तेरा द्वारा

जपूं निरंतर नाम तिहरा
अब नहीं छोडूं तेरा द्वारा
राम भक्त मोहे शरण में लीजे
राम भक्त मोहे शरण में लीजे

भव सागर से तार
हो, भव सागर से तार

पवनसुत विनती बारम्बार
पवनसुत विनती बारम्बार
पवनसुत विनती बारम्बार

अपरम्पार है शक्ति तुम्हारी
तुम पर रीझे अवध बिहारी

अपरम्पार है शक्ति तुम्हारी
तुम पर रीझे अवध बिहारी
तुम पर रीझे अवध बिहारी
भक्ति भाव से ध्याऊं तुम को
भक्ति भाव से ध्याऊं तुम को

कर दुखों से पार
हो, कर दुखों से पार

पवनसुत विनती बारम्बार
पवनसुत विनती बारम्बार
पवनसुत विनती बारम्बार



Credits
Writer(s): Bijender Chauhan, Kewal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link