Sun Meri Shehzadi

सुन मेरी शहज़ादी, मैं हूँ तेरा शहज़ादा
बाँहों में लेके तुझे मैं करता हूँ वादा
सुन मेरी शहज़ादी, मैं हूँ तेरा शहज़ादा
बाँहों में लेके तुझे मैं करता हूँ वादा

ऐ, जान-ए-तमन्ना मेरी
मैं खा के क़सम तेरी करता हूँ इक़रार
मर भी गया तो मैं तुझे करता रहूँगा प्यार
सातों जनम मैं तेरे साथ रहूँगा यार

एहसास नहीं तुझको मैं प्यार करूँ कितना
कर दूँगा तुझे पागल, चाहूँगा सनम इतना
एहसास नहीं तुझको मैं प्यार करूँ कितना
कर दूँगा तुझे पागल, चाहूँगा सनम इतना

दामन ना कभी छूटे
तोड़े ना कभी टूटे जो रिश्ता जुड़े एक बार
सातों जनम मैं तेरे साथ रहूँगा यार
मर भी गया तो मैं तुझे करता रहूँगा प्यार

सातों जनम मैं तेरे साथ रहूँगा यार
मर भी गया तो मैं तुझे करता रहूँगा प्यार



Credits
Writer(s): Alka Yagnik, Krishna Singh, Kumar Sanu
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link