Maula Mere (From "Crossblade Season 1: Episode 5")

कभी खुद से मिला मेरे मौला
थक गया हूँ, ग़ैरों से मिलते-मिलते

कभी खुद से मिला मेरे मौला
थक गया हूँ, ग़ैरों से मिलते-मिलते

मौला मेरे, मौला मेरे
मौला मेरे, मौला मेरे
रह सकूँ ना बिन तेरे, बिन तेरे
मौला मेरे, मौला मेरे
मौला मेरे हाँ, हाँ मौला मेरे

कैसे तेरे रंग है, सबके तू ही संग है
कैसे तेरे रंग है, सबके तू ही संग है

मेरे मौला जीने का तूने दिया ढ़ंग है
मेरे मौला जीने का तूने दिया ढ़ंग है

करता है दूर अंधेरे, अंधेरे
मौला मेरे, मौला मेरे
मौला मेरे हाँ, हाँ मौला मेरे

आओ अगर सामने तेरे संग कुछ बातें करूं
आओ अगर सामने तेरे संग कुछ बातें करूं

मिला दो सज्जन मेरा, तेरी चौखट पे सर मैं धरूं
मिला दो सज्जन मेरा, तेरी चौखट पे सर मैं धरूं

तन्हाइयों ने हैं घेरे, हैं घेरे
मौला मेरे, मौला मेरे
मौला मेरे, मौला मेरे
मौला मेरे हाँ, हाँ मौला मेरे



Credits
Writer(s): Shah Ali
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link