Maa Pahara Waliye

मेरा नहीं है कुछ भी
सब कुछ तेरा दिया है
कृपा हुई है ऐसी
बिन मांगे सब दिया है

जैसा तू चाहे मैया
वैसा मैं चलता जाऊं
जिसमे हो तेरी महिमा
वैसे ही गीत गाऊं

ओ माँ पहाडां वालिये
सुन ले मेरा तराना
सुन ले मेरा तराना
सुन ले मेरा तराना
ओ माँ पहाडां वालिये
सुन ले मेरा तराना
सुन ले मेरा तराना
सुन ले मेरा तराना

सुन ले मेरा तराना
सुन ले मेरा तराना

ओ माँ पहाडां वालिये
सुन ले मेरा तराना

अपने हुए पराये
दुश्मन हुआ ज़माना
अपने हुए पराये
दुश्मन हुआ ज़माना
कष्टों से मेरी मैया
तुही मुझे बचाना

ओ माँ पहाडां वालिये
सुन ले मेरा तराना
ओ माँ पहाडां वालिये
सुन ले मेरा तराना

ओ मेरी शेरा वाली मैया
मेरी जोता वाली मैया
मेरे साथ है
सर पे हाथ है

ओ मेरी शेरा वाली मैया
मेरी जोता वाली मैया
मेरे साथ है
सर पे हाथ है

ओ मेरी शेरा वाली मैया
मेरी जोता वाली मैया
मेरे साथ है
सर पे हाथ है

ओ मेरी शेरा वाली मैया
मेरी जोता वाली मैया
मेरे साथ है
सर पे हाथ है
सर पे हाथ है

सबकी सुने तू मैया
राजा हो या फकीरा
सबकी सुने तू मैया
राजा हो या फकीरा
बाबा की ये तमन्ना
मेरा भी सुन तराना

ओ माँ पहाडां वालिये
सुन ले मेरा तराना
ओ माँ पहाडां वालिये
सुन ले मेरा तराना

सुन ले मेरा तराना
सुन ले मेरा तराना

ओ माँ पहाडां वालिये
सुन ले मेरा तराना
ओ माँ पहाडां वालिये
सुन ले मेरा तराना



Credits
Writer(s): Dr. Vinod Gandharv
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link