Feeling You

Got me feeling you, you got me
(आकाश कहाँ है?)
(Feeling you, you got me)
(Got me feeling you, you got me) yeah
(Got me feeling you) दो बात

तू ही है शाम मेरी, तू मेरी सुबह में क्यूँ?
ये दिल की बात मेरी आती ना ज़ुबाँ पे क्यूँ?
ना मैं बता सकूँ, ना तुझसे कुछ छुपा सकूँ
ना जानूँ तैरना, ना खुद को मैं डूबा सकूँ

मैं कल पे डाल दूँ, ये कल तो कल भी आएगा
जो मैं सँभल गया तो कल का हल भी आएगा
है जुस्तजू, मैं ढूँढ लूँगा तुझको ख़ाब में
है इक सुकूँ की गुफ़्तगू का पल भी आएगा

मेरा साथ दो, हाथ में ये हाथ दो
दे दो थोड़ा हौसला के कर सकूँ में बात दो
कहो के रूठ जाओगी जो आज चुप रहा
डरूँ के बोल दूँ तो कल को तुम ना साथ हो

तो सुन लो, सुन लो, सुन लो, सुन लो तुम ये ध्यान से
है शब्द तीन पर ना शब्द ये आसान से
तुमसे प्यार है, हाँ, तुमसे प्यार है
हाँ, तुमसे प्यार है ज़्यादा अपनी जान से

(I need release)
(Can't picture you without me)
(I need release)
(Can't picture you without me)

(Got me feeling you, you got me)
(Got me feeling you, you got me)
(Got me feeling you, you got me)
(Got me feeling you)

(Got me feeling you, you got me)
(Got me feeling you, you got me)
(Got me feeling you, you got me)
(Got me feeling you)

ਅੱਖਾਂ ਬੰਦ, ਦਿਸੇ ਤੂੰ
ਆਵਾਂ ਕੋਲ, ਲਗੇ ਸਬ deja vu, yeah
ਸਾਰੀ ਰਾਤ ਸੁਪਣੇ 'ਚ ਆਉਂਦੀ ਤੂੰ
ਦਿਲ ਕਵੇ ਸਬ ਛੱਡ ਤੇਰਾ ਹੋ ਜਾਊਂ

ਨਾਲ ਤੇਰੇ ਜੋੜ ਲਈਆਂ ਰਾਹਵਾਂ
ਨਾ ਤੋੜੂੰ ਦਿਲ ਸੱਚੀ ਸੌਂਹ ਨੀ ਮੈਂ ਖਾਵਾਂ
ਜੇ ਅੱਖਾਂ ਖੁਲਦੇ ਹੀ ਕੋਲ ਨਾ ਤੂੰ ਹੋਵੇ
ਰੱਬ ਕਰੇ ਸੁਪਣੇ ਚੋਂ ਬਾਹਰ ਹੀ ਨਾ ਆਵਾਂ

ਬਾਹਰ ਹੀ ਨਾ ਆਵਾਂ, ਬਾਹਰ ਹੀ ਨਾ ਆਵਾਂ
ਬਾਹਰ ਹੀ ਨਾ ਆਵਾਂ
ਬਾਹਰ ਹੀ ਨਾ ਆਵਾਂ, ਬਾਹਰ ਹੀ ਨਾ ਆਵਾਂ
ਬਾਹਰ ਹੀ ਨਾ ਆਵਾਂ

(I need release)
(Can't picture you without me)
(I need release)
(Can't picture you without me)

(Got me feeling you, you got me)
(Got me feeling you, you got me)
(Got me feeling you, you got me)
(Got me feeling you)

(Got me feeling you, you got me)
(Got me feeling you, you got me)
(Got me feeling you, you got me)
(Got me feeling you)



Credits
Writer(s): Raftaar, Deep Kalsi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link