Aaj Na Jaana

क्यूँ कहीं को जाना? आ, ईधर को आना
मान ले तू कहना, "आज ना जाना"

आज ना जाना

इत्ती भी जल्दी क्या बता?
थोड़ा क़रीब आ मेरे ज़रा
घर जाके भी करेगी तू क्या?
मैं जो रुका अभी हूँ यहाँ

क्यूँ कहीं को जाना? आ, ईधर को आना
मान ले तू कहना, "आज ना जाना"
क्यूँ कहीं को जाना? आ, ईधर को आना
तू यहीं पे रहना, आज ना जाना

मेरे लिए रुक जा ज़रा तू अभी
कर ग़लती अभी के अभी
तेरे-मेरे बारे में है जानते सभी
फ़िर परवाह क्या?

तेरे आगे दिखता मुझे कुछ नही
ऐसे रहना लगता हैं सही
तेरे-मेरे बीच में आए कोई
और कहना क्या?

क्यूँ है फ़रक पड़ता?
इत्ता ना सोच जाने दे ज़रा
घर जाके भी करेगी तू क्या?
मैं जो रुका अभी हूँ यहाँ

क्यूँ कहीं को जाना? आ, ईधर को आना
मान ले तू कहना, "आज ना जाना"
क्यूँ कहीं को जाना? आ, ईधर को आना
तू यहीं पे रहना, आज ना जाना

(आज ना जाना)
आज ना जाना



Credits
Writer(s): Siddhant Kaushal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link