Chalo Chalte Huve

चलो चलते हुए
चलो चलते हुए चलो घूमते हुए
जय दादा की बोलना रे
चलो चलते हुए चलो घूमते हुए
जय दादा की बोलना रे
चलो चलते हुए चलो घूमते हुए
जय दादा की बोलना रे
चलो चलते हुए चलो घूमते हुए
जय दादा की बोलना रे
जन्मे भादरण गाँव दादा भगवान नाम
जन्मे भादरण गाँव दादा भगवान नाम
जिसने स्वरूप प्रकट किया रे जय दादा की बोलना रे
जय दादा की बोलना रे
चलो चलते हुए चलो घूमते हुए
जय दादा की बोलना रे

माथे मुकुट या काली टोपी पहनते रे
माथे मुकुट या काली टोपी पहनते रे
धोती और कोट में दादा मनमोहक रे
धोती और कोट में दादा मनमोहक रे
वे तो कुमकुम के चरणों से हंसते हंसाते
कुमकुम के चरणों से हंसते हंसाते
धीरे से जल्दी चलते रे जय दादा की बोलना रे
जय दादा की बोलना रे
चलो चलते हुए चलो घूमते हुए
जय दादा की बोलना रे

क्षत्रिय कुल और रतन गौत्र में जन्मे रे
क्षत्रिय कुल और रतन गौत्र में जन्मे रे
वे तो भागीदारी में कॉन्ट्रेक्ट का धंधा करते रे
वे तो भागीदारी में कॉन्ट्रेक्ट का धंधा करते रे
जन्मे भादरण गाँव दादा भगवान नाम
जन्मे भादरण गाँव दादा भगवान नाम
जिसने स्वरूप प्रकट किया रे जय दादा की बोलना रे
जय दादा की बोलना रे
चलो चलते हुए चलो घूमते हुए
जय दादा की बोलना रे

सूरत स्टेशन पर ढलती हुई एक शाम में
सूरत स्टेशन पर ढलती हुई एक शाम में
वे तो भोजन के बाद बैंच पे आकर बैठे थे
वे तो भोजन के बाद बैंच पे आकर बैठे थे
तब पलक झपकते ही ब्रह्मांडभर में
पलक झपकते ही ब्रह्मांडभर में
बिना पंख वे विचरे रे जय दादा की बोलना रे
जय दादा की बोलना रे
चलो चलते हुए चलो घूमते हुए
जय दादा की बोलना रे

फूटे फवारे ज्ञान के रग रग में रे
फूटे फवारे ज्ञान के रग रग में रे
ऐसा प्रकाश प्रकटा ब्रह्मांडी आवरण टूटे रे
ऐसा प्रकाश प्रकटा ब्रह्मांडी आवरण टूटे रे
ऐसे जल में स्थल में आकाश पाताल में
जल में स्थल में आकाश पाताल में
ज्ञान दर्शन से पहुँचे रे जय दादा की बोलना रे
जय दादा की बोलना रे
चलो चलते हुए चलो घूमते हुए
जय दादा की बोलना रे

संसारी जाल और विपरीत काल में प्रकटे रे
संसारी जाल और विपरीत काल में प्रकटे रे
ऐसे मुक्ति के मार्ग पर ज्ञान के दीपक प्रकटे रे
ऐसे मुक्ति के मार्ग पर ज्ञान के दीपक प्रकटे रे
वे तो पूरे ब्रह्मांड में अक्रम झलक में
पूरे ब्रह्मांड में अक्रम झलक में
दादा भगवान हो विचरे रे जय दादा की बोलना रे
जय दादा की बोलना रे
चलो चलते हुए चलो घूमते हुए
जय दादा की बोलना रे
चलो चलते हुए चलो घूमते हुए
जय दादा की बोलना रे
जन्मे भादरण गाँव दादा भगवान नाम
जन्मे भादरण गाँव दादा भगवान नाम
जिसने स्वरूप प्रकट किया रे जय दादा की बोलना रे
जय दादा की बोलना रे
जय दादा की बोलना रे
जय दादा की बोलना रे



Credits
Writer(s): Dada Bhagwan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link