Kare Jo Pratikraman

करे जो प्रतिक्रमण
करे जो प्रतिक्रमण निजदोष संबंधी
करे जो प्रतिक्रमण निजदोष संबंधी
वो महात्मा पहले मोक्ष जाए
वो महात्मा पहले मोक्ष जाए
पाले पाँच आज्ञा निशदिन एक ही निश्चय से
पाले पाँच आज्ञा निशदिन एक ही निश्चय से
वो महात्मा पहले मोक्ष जाए।
वो महात्मा पहले मोक्ष जाए।

कर के सामायिक अपने दोषों को देखे
कर के सामायिक अपने दोषों को देखे
कर के प्रतिक्रमण उन दोषों को धोए।
कर के प्रतिक्रमण उन दोषों को धोए।
करें अब तैयारी

करें तैयारी महाविदेह की लगन से
करें तैयारी महाविदेह की लगन से
चौथे आरे में जनम होय।
चौथे आरे में जनम होय।
करे जो प्रतिक्रमण निजदोष संबंधी
करे जो प्रतिक्रमण निजदोष संबंधी
वो महात्मा पहले मोक्ष जाए।
वो महात्मा पहले मोक्ष जाए।
पाले पाँच आज्ञा निशदिन एक ही निश्चय से
पाले पाँच आज्ञा निशदिन एक ही निश्चय से
वो महात्मा पहले मोक्ष जाए।
वो महात्मा पहले मोक्ष जाए।

आया है अवसर एक अवतारी होने का
आया है अवसर एक अवतारी होने का
भरत क्षेत्र से महाविदेह जाने का।
भरत क्षेत्र से महाविदेह जाने का।
जागे हैं अब

जागे हैं अब पुण्य पुण्यानुबंधी
जागे हैं अब पुण्य पुण्यानुबंधी
कृपा दादा की ये कहलाए।
कृपा दादा की ये कहलाए।
करे जो प्रतिक्रमण निजदोष संबंधी
करे जो प्रतिक्रमण निजदोष संबंधी
वो महात्मा पहले मोक्ष जाए।
वो महात्मा पहले मोक्ष जाए।
पाले पाँच आज्ञा निशदिन एक ही निश्चय से
पाले पाँच आज्ञा निशदिन एक ही निश्चय से
वो महात्मा पहले मोक्ष जाए।
वो महात्मा पहले मोक्ष जाए।
वो महात्मा पहले मोक्ष जाए।



Credits
Writer(s): Dada Bhagwan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link