Mareez - E - Ishq - Reload Version

तलब है तू, तू है नशा, ग़ुलाम है दिल ये तेरा
खुल के जरा जी लूँ तुझे, आजा मेरी साँसों में आ
तलब है तू

तलब है तू, तू है नशा, ग़ुलाम है दिल ये तेरा
खुल के जरा जी लूँ तुझे, आजा मेरी साँसों में आ

मरीज़-ए-इश्क़ हूँ मैं कर दे दवा
मरीज़-ए-इश्क़ हूँ मैं कर दे दवा
हाथ रख दे तू दिल पे ज़रा
ओ, हाथ रख दे तू दिल पे ज़रा

I feel I'm fine (fine, fine)
When you look at me, my love
I've been trying (trying, trying)
But I can help thinking about us

I've been trying-trying, trying-trying, trying that's true
Feel so right-right, right-right, right just me and you

You touching my heart, girl
You shakin' the power
I love you like crazy
Forever and ever

मरीज़-ए-इश्क़ हूँ मैं कर दे दवा
मरीज़-ए-इश्क़ हूँ मैं कर दे दवा
हाथ रख दे तू दिल पे ज़रा (दिल पे ज़रा)
ओ, हाथ रख दे तू दिल पे ज़रा

(मरीज़-ए-इश्क़ हूँ मैं...)

तू ही मेरे जीने का सहारा, लहरों में जैसे हो किनारा
अब ना बिछड़ना खुदारा
Hmm, तू ही मेरे जीने का सहारा, लहरों में जैसे हो किनारा
अब ना बिछड़ना खुदारा

मोहब्बत रूह की है लाज़िम रिज़ा
हाथ रख दे तू दिल पे ज़रा
हो, हाथ रख दे तू दिल पे ज़रा (दिल पे ज़रा)
ओ, हाथ रख दे तू दिल पे ज़रा

हाथ रख दे दिल पे ज़रा
हाथ रख दे दिल पे ज़रा
दिल पे ज़रा
दिल पे ज़रा



Credits
Writer(s): Sayeed Quadri, Uves Akram, Sharib Sabri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link