Meine Sapno Main

मैंने सपनों में देखा है एक गाँव छोटा सा
मैंने सपनों में देखा है एक गाँव छोटा सा
मैंने सपनों में देखा है एक गाँव छोटा सा
जहाँ पर हर कोई प्रेम से जीए
जहाँ पर रोज़ ज्ञान रस पीए
सपनों में देखा है छोटा सा गाँव
मैंने सपनों में देखा है एक गाँव छोटा सा

रहते हैं जहाँ पर हर जात के लोग
सब के होठों पे हो मीठे बोल
रहते हैं जहाँ पर हर जात के लोग
सब के होठों पे हो मीठे बोल
जहाँ होती है शुरूआत सुबह की लेकर प्रभु का नाम
सीमंधर गीरधर शिव को
सीमंधर गीरधर शिव को
करते जहाँ साथ प्रणाम
सपनों में देखा है छोटा सा गाँव
मैंने सपनों में देखा है एक गाँव छोटा सा

सानिध्य ज्ञानी का कायम मिले
सत्संग की बातों से आतम खिले
सानिध्य ज्ञानी का कायम मिले
सत्संग की बातों से आतम खिले
प्योरिटी और पवित्रता की आती जहाँ है सुगंध
अभेदता और प्रेम का
अभेदता और प्रेम का
सब के बीच में है बाँध
सपनों में देखा है छोटा सा गाँव
मैंने सपनों में देखा है एक गाँव छोटा सा
मैंने सपनों में देखा है एक गाँव छोटा सा
जहाँ पर हर कोई प्रेम से जीए
जहाँ पर रोज़ ज्ञान रस पीए
सपनों में देखा है छोटा सा गाँव
मैंने सपनों में देखा है एक गाँव छोटा सा



Credits
Writer(s): Dada Bhagwan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link