Teri Meri Dastaan

कभी जो सोच लूँ तुझे
ज़हन महक-महक उठे
कभी जो देख लूँ तुझे
तो दिल दहक-दहक उठे

तू मेरी ज़िंदगी में इस तरह से मेरे, यार, है
के उम्रभर तुझी पे मेरी साँस भी निसार है
कभी जो सोच लूँ तुझे
ज़हन महक-महक उठे

ऐ, मेरी जाँ, मेरी जाँ
हर एक पल है तेरी-मेरी दास्ताँ
ऐ, मेरी जाँ, मेरी जाँ
हर एक पल है तेरी-मेरी दास्ताँ

कैसे कहूँ नीली उजली ये बातें?
कह दूँ लाख फ़िर भी कुछ तो बाकी रहे
कैसे कहूँ नीली उजली ये बातें?
कह दूँ लाख फ़िर भी कुछ तो बाकी रहे

कैसे रहूँ तुझबिन?
भीगी ये रातें
गहरी नींद में भी जैसे जागी रहे

चुपके-चुपके जुड़ने लगे दिल के धागे
धीमे-धीमे कहने लगे तेरे आगे
" नज़र मिला, पास आ तू ज़रा
लम्हा ये ना बीत जाए"

कभी जो सोच लूँ तुझे
ज़हन महक-महक उठे
कभी जो सोच लूँ तुझे
ज़हन महक-महक उठे

कभी जो देख लूँ तुझे
तो दिल दहक-दहक उठे
तू मेरी ज़िंदगी में इस तरह से मेरे यार है
के उम्रभर तुझी पे मेरी साँस भी निसार है

कभी जो सोच लूँ तुझे
ज़हन महक-महक उठे

ऐ, मेरी जाँ, मेरी जाँ
हर एक पल है तेरी-मेरी दास्ताँ
ऐ, मेरी जाँ, मेरी जाँ
हर एक पल है तेरी-मेरी दास्ताँ



Credits
Writer(s): Manish Sharma, Tripurari Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link