Jee Nai Lagdha

दिल मेरा यहाँ पे अब तू तोड़ के ना जा
दिल मेरा यहाँ पे अब तू तोड़ के ना जा
ओ सैयाँ वे, माहियाँ वे, सैयाँ वे, माहियाँ वे
तेरे बिन जी नहीं लगदा, जी नहीं लगदा, जी नहीं लगदा, हाय
तेरे बिन जी नहीं लगदा, जी नहीं लगदा, जी नहीं लगदा, हाय

जाने कहाँ से आया यहाँ तू?
जाने कहाँ खो गया है तू?
जाने कहाँ से आया यहाँ तू?
जाने कहाँ खो गया है तू?

ऐसी रात आएगी
की ख्वाहिशों की आरजू भी दिल से मिट जाएगी
ऐसी रात आएगी
की जन्नतें हकीकत तेरे संग खिल जाएगी
तेरे बिन जी नहीं लगदा, जी नहीं लगदा, जी नहीं लगदा, हाय
तेरे बिन जी नहीं लगदा, जी नहीं लगदा, जी नहीं लगदा, हाय

जाने कहाँ से आया यहाँ तू?
जाने कहाँ खो गया है तू?
जाने कहाँ से आया यहाँ तू?
जाने कहाँ खो गया है तू?

दिल मेरा यहाँ पे अब तू तोड़ के ना जा
दिल मेरा यहाँ पे अब तू तोड़ के ना जा
ओ सैयाँ वे, माहियाँ वे, सैयाँ वे, माहियाँ वे

तेरे दर पे आया हूँ तुझे लेके जाऊँगा
तुझे लेके जाऊँगा, नहीं तो जान देके जाऊँगा
तेरे दर पे आया हूँ तुझे लेके जाऊँगा
तुझे लेके जाऊँगा, नहीं तो जान देके जाऊँगा

जी नहीं लगदा, जी नहीं लगदा, जी नहीं लगदा, हाय
तेरे बिन जी नहीं लगदा, जी नहीं लगदा, जी नहीं लगदा, हाय

जाने कहाँ से आया यहाँ तू?
जाने कहाँ खो गया है तू?
जाने कहाँ से आया यहाँ तू?
जाने कहाँ खो गया है तू?

दिल मेरा यहाँ पे अब तू तोड़ के ना जा
दिल मेरा यहाँ पे अब तू तोड़ के ना जा
ओ सैयाँ वे, माहियाँ वे, सैयाँ वे, माहियाँ वे



Credits
Writer(s): Sachin Gupta
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link