Badra

बरसे है बदरा ये देखो, मेरे पिया घर आएँगे
बरसे है बदरा ये देखो, मेरे पिया घर आएँगे
सावन की बूँदों के जैसे मुझ पे बरस वो जाएँगे
बरसे है बदरा ये देखो

टिप-टिप करती बूँदों में जो...
टिप-टिप करती बूँदों में जो है, वो राग पुरानी है
हम-तुम मिले थे पहली दफ़ा जो
कहती वही कहानी है, कहती वही कहानी है

याद आए जब वो दिन पालछिन, नैन मेरे भर आएँ हैं
बरसे है बदरा ये देखो

छूकर तूने नज़रों से ही...
छूकर तूने नज़रों से ही दिल मेरा धड़काया है
तुझ से लिपट के दिल को मेरे एक सुकून सा आया है
एक सुकून सा आया है

दूर होके भी पास हैं हम-तुम, हरदम साथ निभाएँगे
बरसे है बदरा ये देखो, मेरे पिया घर आएँगे
बरसे है बदरा ये देखो, मेरे पिया घर आएँगे
सावन की बूँदों के जैसे मुझ पे बरस वो जाएँगे
बरसे है बदरा ये देखो



Credits
Writer(s): Binit Kedia, Virendra Paul
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link